-
सही प्रकार के संदेशवाहक की पहचान करानाप्रहरीदुर्ग—1997 | मई 1
-
-
“मैं . . . अपने दास के वचन को पूरा करता और अपने दूतों की युक्ति को सुफल करता हूं।”—यशायाह ४४:२५, २६.
१. यहोवा सही प्रकार के संदेशवाहकों की पहचान कैसे कराता है, और वह झूठे संदेशवाहकों का पर्दाफ़ाश कैसे करता है?
यहोवा परमेश्वर अपने सच्चे संदेशवाहकों का महान पहचान करानेवाला है। उनके ज़रिए दिए गए संदेशों को सच्चा ठहराकर वह उनकी पहचान कराता है। यहोवा झूठे संदेशवाहकों का बड़ा पर्दाफ़ाश करनेवाला भी है। वह उनका पर्दाफ़ाश कैसे करता है? वह उनके चिन्हों और पूर्वानुमानों को विफल कर देता है। इस तरह वह प्रदर्शित करता है कि वे स्वयं-नियुक्त पूर्वानुमानकर्ता हैं, जिनके संदेश असल में उनके झूठे तर्क-वितर्क से निकलते हैं—जी हाँ, उनके मूर्खतापूर्ण, शारीरिक सोच-विचार से!
-
-
सही प्रकार के संदेशवाहक की पहचान करानाप्रहरीदुर्ग—1997 | मई 1
-
-
६ मानो यह काफ़ी नहीं था, निर्वासित इस्राएलियों को बाबुल के शेख़ीबाज़ भविष्य-बतानेवालों, शगुनियों, और ज्योतिषियों का भी सामना करना पड़ा। लेकिन, यहोवा ने इन सभी झूठे संदेशवाहकों को, जो होनेवाला था उसके विपरीत भविष्यवाणी करनेवाले, विफल मूर्ख साबित किया। समय बीतने पर उसने यह प्रदर्शित किया कि यशायाह के समान, यहेजकेल भी उसका सच्चा संदेशवाहक था। यहोवा ने उनके ज़रिए बोले गए अपने सभी वचनों को पूरा किया, ठीक जैसा उसने वादा किया था: “मैं झूठे लोगों के कहे हुए चिन्हों को व्यर्थ कर देता और भावी कहनेवालों को बावला कर देता हूं; जो बुद्धिमानों को पीछे हटा देता और उनकी पण्डिताई को मूर्खता बनाता हूं; और अपने दास के वचन को पूरा करता और अपने दूतों की युक्ति को सुफल करता हूं।”—यशायाह ४४:२५, २६.
-