-
दुनिया पर किसका राज होगा?दानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
इसके बाद कुस्रू ने विश्वशक्ति बाबुल से लोहा लेने की तैयारी की। और इसी के साथ बाइबल में बताई गई एक अद्भुत भविष्यवाणी पूरी होनेवाली थी। यशायाह भविष्यवक्ता ने यह भविष्यवाणी करीब दो सौ साल पहले ही कर दी थी। इसके ज़रिए यहोवा परमेश्वर ने यह बता दिया था कि कुस्रू ही वह राजा होगा जो विश्वशक्ति बाबुल को गिराएगा और यहूदियों को उसकी गुलामी से आज़ाद करवाएगा। क्योंकि यहोवा परमेश्वर, राजा कुस्रू के ज़रिए यह काम करवाता है इसलिए यहोवा उसे अपना “अभिषिक्त” कहता है।—यशायाह 44:26-28.
-
-
दुनिया पर किसका राज होगा?दानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
बाबुल के बँधुए यहूदियों के लिए कुस्रू की जीत आज़ादी का पैगाम थी। अब वे 70 साल के बाद बाबुल की गुलामी से आज़ादी पा सकते थे और अपने उजड़े वतन को बसाने वापस लौट सकते थे। वे खुशी से उछलने लगे होंगे जब कुस्रू ने पूरे राज्य में यह ऐलान करवाया कि वे वापस यरूशलेम जाएँ और यहोवा के मंदिर को दोबारा बनाएँ! कुस्रू ने उन्हें मंदिर के सोने-चाँदी के वे पवित्र पात्र भी लौटा दिए जिन्हें नबूकदनेस्सर लूटकर बाबुल ले आया था। उसने उन्हें मंदिर के लिए लबानोन से लकड़ी लाने और निर्माण का सारा खर्च राजा के खज़ाने से लेने की भी इजाज़त दे दी।—एज्रा 1:1-11; 6:3-5.
-