-
झूठा धर्म—इसके एकाएक अंत की भविष्यवाणीयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
12. बाबुल को “राग-रंग में उलझी हुई” औरत क्यों कहा गया है?
12 यहोवा ऐलान करता है: “इसलिये सुन, तू जो राग-रंग में उलझी हुई निडर बैठी रहती है और मन में कहती है कि मैं ही हूं, और मुझे छोड़ कोई दूसरा नहीं; मैं विधवा की नाईं न बैठूंगी और न मेरे लड़केबाले मिटेगें।” (यशायाह 47:8) बाबुल, अपनी रंग-रलियों के लिए दूर-दूर तक मशहूर था। सा.यु.पू. पाँचवीं सदी के इतिहासकार, हिरॉडटस बाबुलियों के एक “बहुत ही शर्मनाक रिवाज़” के बारे में बताते हैं। इस रिवाज़ के मुताबिक, बाबुल की सभी स्त्रियों से यह माँग की जाती थी कि वे प्रेम की देवी की भक्ति में वेश्यावृत्ति करें। प्राचीन इतिहासकार, कर्टीयस ने भी कुछ ऐसी ही बात कही: “यह नगर अपने घिनौने कामों से सारी हदें पार कर चुका था; इस नगर से बढ़कर कहीं और काम-वासना को इतने बड़े पैमाने पर बढ़ावा नहीं दिया जाता था।”
13. किस तरह सुख-विलास के लिए बाबुल की चाहत ही बहुत जल्द उसकी बरबादी का सबब बन जाएगी?
13 सुख-विलास के लिए बाबुल की चाहत ही बहुत जल्द उसकी बरबादी का सबब बन जाएगी। जिस रात वह गिरेगी, उसका राजा और उसके हाकिम जश्न मना रहे होंगे और शराब पी-पीकर मतवाले हो चुके होंगे। इसलिए जब मादी-फारसियों की फौज शहर पर चढ़ाई करेगी, तब वे ज़रा-भी ध्यान नहीं देंगे। (दानिय्येल 5:1-4) बाबुल यह सोचकर “निडर बैठी” रहेगी कि उसकी फौलाद जैसी मज़बूत दीवारें और गहरी खाई किसी भी दुश्मन को अंदर घुसने नहीं देंगी। वह खुद से कहेगी कि संसार पर हुकूमत करने में उसकी जगह “कोई दूसरा नहीं” ले सकता। उसके मन में यह खयाल तक नहीं आएगा कि एक दिन उसकी हालत “विधवा” जैसी हो जाएगी, यानी वह अपने सम्राट और अपने ‘लड़केबालों’ या आम जनता को भी खो बैठेगी। मगर, हकीकत यह है कि जब यहोवा परमेश्वर उससे बदला लेने आएगा, तब कोई भी दीवार उसकी हिफाज़त नहीं कर सकेगी! यहोवा ने बाद में कहा: “चाहे बाबुल ऐसा ऊंचा बन जाए कि आकाश से बातें करे और उसके ऊंचे गढ़ और भी दृढ़ किए जाएं, तौभी मैं उसे नाश करने के लिये, लोगों को भेजूंगा।”—यिर्मयाह 51:53.
-
-
झूठा धर्म—इसके एकाएक अंत की भविष्यवाणीयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
[पेज 111 पर तसवीरें]
रंग-रलियों की शौकीन, बाबुल को ज़मीन पर गिराया जाएगा
-