-
झूठा धर्म—इसके एकाएक अंत की भविष्यवाणीयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
14. किस मायने में बाबुल को ‘बाल-बच्चों के मर-मिटने और विधवा हो जाने’ का गम सहना पड़ेगा?
14 बाबुल की कैसी दुर्दशा होगी? यहोवा आगे कहता है: “परन्तु ये दोनों अर्थात् बाल-बच्चों का मर-मिटना और तेरा विधवा हो जाना एक ही दिन तुझ पर अचानक आ पड़ेंगे। तेरे बहुत-से जादू-टोनों और तेरे भारी तंत्र-मंत्रों के होते हुए भी ये विपत्तियां तुझ पर पूरे बल से आ पड़ेंगी।” (यशायाह 47:9, NHT) जी हाँ, विश्वशक्ति की हैसियत से बाबुल का वैभव अचानक मिट्टी में मिल जाएगा। पुराने ज़माने के पूर्वी देशों में, एक स्त्री का विधवा हो जाना और उसके बच्चों का मरना, उसकी ज़िंदगी के सबसे दर्दनाक हादसे माने जाते थे। हम नहीं जानते कि जिस रात बाबुल गिरा, उस वक्त उसके कितने ‘बाल-बच्चे’ मारे गए।d मगर समय के गुज़रते, यह शहर पूरी तरह उजड़ जाएगा। (यिर्मयाह 51:29) उसे विधवा होने का दुःख भोगना पड़ेगा, क्योंकि उसके राजाओं को राजगद्दी से उतार दिया जाएगा।
15. यहूदियों के साथ बदसलूकी के अलावा, यहोवा और किस वजह से बाबुल से क्रोधित है?
15 यहोवा, बाबुल से सिर्फ इसलिए क्रोधित नहीं है क्योंकि उसने यहूदियों के साथ बदसलूकी की थी। बल्कि इस शहर के “बहुत-से जादू-टोनों” से भी उसका क्रोध भड़क उठा है। परमेश्वर ने इस्राएल को जो कानून-व्यवस्था दी थी उसमें प्रेतात्मवाद के कामों को सरासर गलत बताया गया था। मगर बाबुल तो तंत्र-मंत्र में पूरी तरह डूबा हुआ है। (व्यवस्थाविवरण 18:10-12; यहेजकेल 21:21) अश्शूरियों और बाबुलियों का सामाजिक जीवन (अँग्रेज़ी) किताब कहती है कि बाबुल के लोगों का मानना था कि “वे लाखों भूत-प्रेतों से घिरे हुए थे, इसलिए हर पल वे डर-डरकर जीते थे।”
-
-
झूठा धर्म—इसके एकाएक अंत की भविष्यवाणीयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
d रेमण्ड फिलिप डाउअरटी की लिखी किताब, नबोनाइडस और बेलशस्सर (अँग्रेज़ी) कहती है, हालाँकि नबोनाइडस शिला के मुताबिक बाबुल के हमलावर “युद्ध किए बगैर” शहर में घुस आए थे, मगर यूनानी इतिहासकार ज़ेनफन का कहना है कि जब उन्होंने शहर पर कब्ज़ा किया तब काफी खून-खराबा ज़रूर हुआ होगा।
-