-
झूठा धर्म—इसके एकाएक अंत की भविष्यवाणीयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
19 मगर यहोवा, बाबुल का मज़ाक उड़ाते हुए कहता है: “तू अपने बहुत से सलाहकारों से थक चुकी है। अब आकाश के ये पूजनेवाले, सितारों को ताकनेवाले, जो नए चाँद देखकर तुझ पर आनेवाली घटनाओं की जानकारी देते हैं, वे अब खड़े हों और तुझे बचाएँ।” (यशायाह 47:13, NW)e बाबुल को इस हकीकत का सामना करना पड़ेगा कि उसके सलाहकार भविष्य बताने में बुरी तरह नाकाम हो गए हैं। यह सच है कि सदियों से उन्होंने नक्षत्रों का अध्ययन करके, बाबुल की ज्योतिष-विद्या को काफी बढ़ाया है। लेकिन जिस रात बाबुल गिरेगा, तब उसके ज्योतिषी निकम्मे साबित होंगे और इससे ज़ाहिर हो जाएगा कि शकुन-विद्या व्यर्थ है।—दानिय्येल 5:7,8.
-
-
झूठा धर्म—इसके एकाएक अंत की भविष्यवाणीयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
e जिन इब्रानी शब्दों का अनुवाद, ‘आकाश के पूजनेवाले’ किया गया है उन्हें कुछ लोग इस तरह अनुवाद करते हैं: “आकाश के बाँटनेवाले।” इसका मतलब शायद ऐसा रिवाज़ है जिसमें राशिफल देखने के लिए, आकाश के पिंडों को अलग-अलग राशि समूहों में बाँटा जाता है।
-