वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • जातियों के खिलाफ यहोवा की युक्‍ति
    यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
    • 25. यशायाह 19:1-11 की भविष्यवाणियों की पूर्ति में, प्राचीन मिस्र के साथ क्या-क्या हुआ?

      25 यहूदा के दक्षिण में उसका पड़ोसी देश है मिस्र, जो परमेश्‍वर के चुने हुए लोगों का बहुत पुराना दुश्‍मन है। यशायाह के 19वें अध्याय में बताया गया है कि यशायाह के जीवनकाल में मिस्र में बहुत उथल-पुथल मची हुई थी। मिस्र में गृह-युद्ध चल रहा था और “एक नगर दूसरे नगर से, एक राज्य दूसरे राज्य से युद्ध” कर रहा था। (यशायाह 19:2,13,14, नयी हिन्दी बाइबिल) इतिहासकार इस बात का सबूत देते हैं कि उस देश के अलग-अलग हिस्सों पर, एक ही वक्‍त में दो विरोधी राजवंश हुकूमत कर रहे थे। मिस्र को अपने जिस ज्ञान पर बड़ा फख्र था, न तो वह ज्ञान, न ही उसकी ‘मूरतें और ओझा’ उसे “एक कठोर स्वामी के हाथ” से बचा पाए। (यशायाह 19:3,4) मिस्र पर एक-के-बाद-एक अश्‍शूर, बाबुल, फारस, यूनान और रोम ने धावा बोलकर उसे अपने अधीन कर लिया। ये सारी घटनाएँ यशायाह 19:1-11 की भविष्यवाणियों को पूरा करती हैं।

  • जातियों के खिलाफ यहोवा की युक्‍ति
    यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
    • 27. “मिस्र” में कैसी अंदरूनी फूट पड़ने की भविष्यवाणी की गयी थी, और यह भविष्यवाणी आज कैसे पूरी हो रही है?

      27 जब यहोवा न्याय करनेवाला होगा, तब उससे पहले क्या होगा इसकी भविष्यवाणी करते हुए वह कहता है: “मैं मिस्र निवासियों को एक-दूसरे के विरुद्ध उकसाऊंगा; वे आपस में लड़ेंगे: भाई, भाई के विरुद्ध पड़ोसी, पड़ोसी के विरुद्ध। एक नगर दूसरे नगर से, एक राज्य दूसरे राज्य से युद्ध करेगा।” (यशायाह 19:2, नयी हिन्दी बाइबिल) सन्‌ 1914 में परमेश्‍वर के राज्य के शुरू होने के बाद से, यीशु की “उपस्थिति का चिन्ह” (NW) नज़र आया है, क्योंकि एक देश दूसरे देश के खिलाफ और एक राज्य दूसरे राज्य के खिलाफ चढ़ाई कर रहा है। जातियों और कबीलों के बीच कत्लेआम, खून-खराबा और जातीय सफाई कहलानेवाले जन-संहार के नाम पर इन अंतिम दिनों में लाखों लोगों को मौत के घाट उतारा गया है। जैसे-जैसे दुनिया का अंत करीब आता जाएगा, वैसे-वैसे ये ‘पीड़ाएँ’ बद-से-बदतर होती जाएँगी।—मत्ती 24:3,7,8.

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें