-
विश्वासघात करनेवालों के लिए सबकयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
19, 20. (क) एल्याकीम अपने लोगों के लिए आशीष कैसे बनेगा? (ख) जो लोग शेबना का सहारा लेना चाहेंगे उनका क्या होगा?
19 आखिर में यह बताने के लिए कि शेबना से उसका अधिकार लेकर एल्याकीम को सौंप दिया जाएगा, यहोवा एक मिसाल देकर कहता है: “मैं [एल्याकीम] को दृढ़ स्थान में खूंटी की नाईं गाड़ूंगा, और वह अपने पिता के घराने के लिये विभव का कारण होगा। और उसके पिता से घराने का सारा विभव, वंश और सन्तान, सब छोटे-छोटे पात्र, क्या कटोरे क्या सुराहियां, सब उस पर टांगी जाएंगी। सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है कि उस समय वह खूंटी [शेबना] जो दृढ़ स्थान में गाड़ी गई थी, वह ढीली हो जाएगी, और काटकर गिराई जाएगी; और उस पर का बोझ गिर जाएगा, क्योंकि यहोवा ने यह कहा है।”—यशायाह 22:23-25.
20 इन आयतों में बतायी गयी पहली खूंटी एल्याकीम है। वह अपने पिता हिल्कियाह के घराने के लिए “विभव का कारण” बनेगा। वह शेबना की तरह अपने पिता के घराने या उसके नाम पर कलंक नहीं होगा। एल्याकीम, राजा के घराने के पात्रों को यानी राजा के दूसरे सेवकों को सदा तक सहारा देता रहेगा। (2 तीमुथियुस 2:20,21) आयत में बतायी गयी दूसरी खूंटी, शेबना है। हालाँकि ऐसा लगता है कि उसको अपनी जगह से कोई नहीं हटा सकता, मगर उसे हटा दिया जाएगा। जो कोई उसका सहारा लेना चाहेगा वह भी गिर जाएगा।
-
-
विश्वासघात करनेवालों के लिए सबकयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
[पेज 239 पर तसवीर]
एल्याकीम को हिजकिय्याह “दृढ़ स्थान में खूंटी” जैसा नियुक्त करता है
-