वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यहोवा राजा है
    यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
    • 6. यहोवा, यहूदा देश से अपनी आशीष क्यों हटा लेता है?

      6 इसमें शक की कोई गुंजाइश न रहे, इसलिए यशायाह वर्णन करता है कि आनेवाले संकट में किस कदर पूरी तरह विनाश होगा, साथ ही वह इसकी वजह भी बताता है: “पृथ्वी विलाप करेगी और मुर्झाएगी, जगत कुम्हलाएगा और मुर्झा जाएगा; पृथ्वी के महान लोग भी कुम्हला जाएंगे। पृथ्वी अपने रहनेवालों के कारण अशुद्ध हो गई है, क्योंकि उन्हों ने व्यवस्था का उल्लंघन किया और विधि को पलट डाला, और सनातन वाचा को तोड़ दिया है। इस कारण पृथ्वी को शाप ग्रसेगा [“निगल जाएगा,” NHT] और उस में रहनेवाले दोषी ठहरेंगे; और इसी कारण पृथ्वी के निवासी भस्म होंगे और थोड़े ही मनुष्य रह जाएंगे।” (यशायाह 24:4-6) जब इस्राएलियों को कनान देश दिया गया था तब इस देश में “दूध और मधु की धाराएं बहती” थीं। (व्यवस्थाविवरण 27:3) फिर भी, उनकी खुशहाली यहोवा की आशीष पर निर्भर थी। अगर वे हमेशा उसकी विधियों और आज्ञाओं के मुताबिक चलते तो ‘भूमि अपनी उपज उपजाती,’ लेकिन अगर वे जानबूझकर उसके नियमों और आज्ञाओं का उल्लंघन करते तो भूमि को जोतने में लगा उनका सारा परिश्रम “व्यर्थ” (NHT) जाता और भूमि ‘अपनी उपज न उपजाती।’ (लैव्यव्यवस्था 26:3-5,14,15,20) यहोवा का शाप ‘पृथ्वी को निगल जाता।’ (व्यवस्थाविवरण 28:15-20,38-42,62,63) अब वह समय आ गया है कि यहूदा उस शाप को झेलने के लिए तैयार हो जाए।

  • यहोवा राजा है
    यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
    • 8. (क) लोगों ने किस तरह “व्यवस्था का उल्लंघन किया” और “विधि को पलट डाला” है? (ख) किस तरह सबसे पहले “महान लोग” “कुम्हला” जाएँगे?

      8 मगर इन लोगों ने “सनातन वाचा को तोड़ दिया है।” उन्होंने परमेश्‍वर से मिले नियमों का उल्लंघन किया, उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया है। उन्होंने “विधि को पलट डाला” है और यहोवा के कानूनों को छोड़ और ही कानून मानने लगे हैं। (निर्गमन 22:25; यहेजकेल 22:12) इसलिए इन लोगों को देश से निकाल दिया जाएगा। आनेवाले न्याय के दिन में किसी पर भी दया नहीं दिखायी जाएगी। यहोवा की रक्षा और उसकी आशीष के हट जाने से लोग “कुम्हला” जाएँगे। और इनमें सबसे पहले “महान लोग” होंगे यानी राजघराने के लोग। इस भविष्यवाणी के मुताबिक जब यरूशलेम का विनाश करीब आया, तब पहले मिस्रियों ने और फिर बाबुलियों ने यहूदा के राजाओं को अपने अधीन किया। बाद में, राजा यहोयाकीन और राजघराने के दूसरे लोगों को सबसे पहले बंदी बनाकर बाबुल ले जाया गया।—2 इतिहास 36:4,9,10.

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें