वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यहोवा राजा है
    यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
    • 13, 14. (क) कटनी के बारे में यहोवा के नियम क्या हैं? (ख) कटनी के कुछ नियमों का हवाला देते हुए यशायाह कैसे समझाता है कि कुछ लोग यहोवा के न्यायदंड से बच जाएँगे? (ग) हालाँकि वफादार यहूदियों पर परीक्षाएँ आ रही हैं, मगर फिर भी वे किस बात का यकीन रख सकते हैं?

      13 जैतून की कटनी करने के लिए इस्राएली इसके पेड़ों को लकड़ियों से झाड़ते हैं ताकि फल ज़मीन पर गिर सके। मगर पेड़ पर चढ़कर बचे हुए जैतून तोड़ना परमेश्‍वर की कानून-व्यवस्था में मना है। उसी तरह जब वे अपनी दाख की बारियों में से अंगूर की फसल काटते हैं तब उन्हें बचे-खुचे अंगूरों को इकट्ठा नहीं करना है। बची हुई फसल को गरीबों के लिए यानी ‘परदेशियों, अनाथों, और विधवाओं के लिये’ छोड़ देना है। (व्यवस्थाविवरण 24:19-21) इन जाने-माने कानूनों का हवाला देकर, यशायाह एक दिलासा देनेवाली बात बताता है कि यहोवा के आनेवाले न्यायदंड से कुछ बचनेवाले भी होंगे: “जैसे जैतून का वृक्ष झाड़ने के समय व अंगूर की फसल तोड़ लेने के पश्‍चात्‌ कुछ ही शेष रह जाता है वैसा ही पृथ्वी पर जाति जाति के मध्य होगा। वे अपनी आवाज़ उठाएंगे और आनन्द से जय जयकार करेंगे। वे यहोवा के वैभव के विषय पश्‍चिम से ललकारेंगे। इसलिए तुम पूर्व में यहोवा की, और समुद्र के तटीय देश में इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा के नाम की महिमा करो। पृथ्वी के छोर छोर से हमें ये गीत सुनाई पड़ते हैं, ‘उस धर्मी की महिमा हो!’”—यशायाह 24:13-16क, NHT.

      14 जैसे “अंगूर की फसल तोड़ लेने के पश्‍चात्‌ कुछ ही शेष रह जाता है” यानी कटनी के बाद दाखलता पर या पेड़ पर थोड़े फल रह जाते हैं, उसी तरह यहोवा की ओर से आनेवाले न्यायदंड से कुछ लोग बचेंगे। उनके बारे में आयत 6 में भविष्यवक्‍ता ने पहले ही बताया था कि “थोड़े ही मनुष्य रह जाएंगे।” भले ही इन लोगों की गिनती कम है, मगर वे यरूशलेम और यहूदा के विनाश से ज़रूर बच निकलेंगे और बाद में कुछ लोग बंधुआई से छूटकर आएँगे और अपने देश को फिर से बसाएँगे। (यशायाह 4:2,3; 14:1-5) हालाँकि उन धर्मी लोगों को पहले कई परीक्षाओं से गुज़रना होगा, मगर वे इस बात का यकीन रख सकते हैं कि बाद में उन्हें छुटकारा ज़रूर मिलेगा और खुशियाँ वापस लौट आएँगी। बचनेवाले ये लोग यहोवा की भविष्यवाणी के वचन को सच होते देखेंगे और इस बात की कदर कर पाएँगे कि यशायाह, वाकई परमेश्‍वर का सच्चा भविष्यवक्‍ता था। जब वे खुद अपनी आँखों से देखेंगे कि उनके देश के फिर से बसाए जाने की भविष्यवाणियाँ पूरी हो रही हैं, तो उनका दिल खुशी से झूम उठेगा। वे चाहे तितर-बितर होकर कहीं भी क्यों न चले गए हों, पश्‍चिम में भूमध्य सागर के द्वीपों में, या “पूर्व” (यानी सूर्योदय) के देश बाबुल में या किसी और दूर-दराज़ के इलाके में, वे परमेश्‍वर की महिमा करेंगे क्योंकि उन्हें बचाया गया है। और वे यह गीत गाएँगे: “उस धर्मी की महिमा हो!”

  • यहोवा राजा है
    यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
    • [पेज 265 पर तसवीर]

      कुछ लोग यहोवा के न्यायदंड से बचेंगे, वैसे ही जैसे कटनी के बाद थोड़े फल पेड़ पर रह जाते हैं

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें