-
‘अब तुम परमेश्वर के लोग हो’प्रहरीदुर्ग—2014 | नवंबर 15
-
-
17, 18. (क) जब गोग यहोवा के लोगों पर हमला करेगा, तो यहोवा उन्हें क्या हिदायतें देगा? (ख) अगर हम यहोवा की हिफाज़त से फायदा पाना चाहते हैं, तो हमें क्या करना होगा?
17 जब गोग हमला करना शुरू करेगा, तो यहोवा अपने सेवकों से कहेगा: “हे मेरे लोगो, आओ, अपनी अपनी कोठरी में प्रवेश करके किवाड़ों को बन्द करो; थोड़ी देर तक जब तक क्रोध शान्त न हो तब तक अपने को छिपा रखो।” (यशा. 26:20) उस वक्त यहोवा हमें हिदायतें देगा कि हिफाज़त पाने के लिए हमें क्या करना होगा। ये ‘कोठरियाँ’ शायद हमारे इलाके की मंडलियों से ताल्लुक रखती हैं।
18 अगर हम महा-संकट के दौरान यहोवा की हिफाज़त से फायदा पाना चाहते हैं, तो हमें यह कबूल करना होगा कि इस धरती पर यहोवा के नाम से पहचाने जानेवाले उसके अपने लोग हैं, जिन्हें उसने मंडलियों में संगठित किया है। इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि हम यहोवा के चुने हुए लोगों की तरफ हो लें और अपनी मंडली के साथ करीबी से जुड़े रहें। भजनहार की तरह, आइए हम भी अपने पूरे दिल से कहें: “उद्धार यहोवा ही की ओर से होता है; हे यहोवा तेरी आशीष [“तेरे लोगों,” हिंदी ईज़ी-टू-रीड वर्शन] पर हो।”—भज. 3:8.
-