वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यहोवा जातियों पर अपना कोप उंडेलता है
    यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
    • पलटा लेने का दिन

      9. (क) एदोम जाति की शुरूआत किससे हुई, और इस्राएल और एदोम के बीच कैसा रिश्‍ता पैदा हुआ? (ख) यहोवा, एदोम के बारे में क्या फैसला सुनाता है?

      9 अब भविष्यवाणी खास तौर से एक जाति के बारे में बताती है जो यशायाह के दिनों में मौजूद थी। यह जाति है एदोम। एदोमी लोग एसाव (एदोम) के वंशज थे, जिसने रोटी और दाल के बदले में अपने जुड़वा भाई याकूब को पहिलौठे का अधिकार बेच डाला था। (उत्पत्ति 25:24-34) इससे एसाव के मन में अपने भाई याकूब के लिए नफरत भर गयी क्योंकि उसने पहिलौठे के अधिकार में अब उसकी जगह ले ली थी। हालाँकि एदोम जाति और इस्राएल जाति दो जुड़वा भाइयों के वंशज थे, लेकिन बाद में उनमें दुश्‍मनी पैदा हो गयी। परमेश्‍वर के लोगों के खिलाफ दुश्‍मनी दिखाने की वजह से, एदोम पर यहोवा का क्रोध भड़क उठा। अब वह कहता है: “मेरी तलवार आकाश में पीकर तृप्त हुई है; देखो, वह न्याय करने को एदोम पर, और जिन पर मेरा शाप है उन पर पड़ेगी। यहोवा की तलवार लोहू से भर गई है, वह चर्बी से और भेड़ों के बच्चों और बकरों के लोहू से, और मेढ़ों के गुर्दों की चर्बी से तृप्त हुई है। क्योंकि बोस्रा नगर में यहोवा का एक यज्ञ और एदोम देश में बड़ा संहार हुआ है।”—यशायाह 34:5,6.

      10. (क) जब यहोवा “आकाश में” अपनी तलवार चलाता है तो वह किसे नीचे गिराता है? (ख) यहूदा पर बाबुल का हमला होते समय एदोम ने कैसा रवैया दिखाया?

      10 एदोम पहाड़ी इलाके में ऊँची जगह पर बसा हुआ है। (यिर्मयाह 49:16; ओबद्याह 8,9,19,21) लेकिन, इन पहाड़ों से मिलनेवाली सुरक्षा भी उस वक्‍त किसी काम न आएगी, जब यहोवा “आकाश में” अपने न्यायदंड की तलवार चलाएगा और एदोम के राजाओं को ऊँचे-ऊँचे स्थानों से गिराकर नीचे फेंक देगा। एदोम की फौज बहुत बड़ी और हथियारों से लैस है, और उसके हथियारबंद सैनिक देश की रक्षा करने के लिए बड़ी-बड़ी पहाड़ियों में गश्‍त लगाते हैं। लेकिन, जब यहूदा देश पर बाबुल की फौजों का हमला हुआ तब शक्‍तिशाली एदोम उसकी मदद करने नहीं आया। इसके बजाय एदोम, यहूदा के राज्य को गिरता हुआ देखकर खुशी से फूल उठा। और उसने यहूदा पर आक्रमण करनेवालों को उसे नाश करने के लिए और भी उकसाया। (भजन 137:7) और कुछ यहूदी जब अपनी जान बचाकर भाग रहे थे, तो एदोम ने उन्हें खदेड़कर बाबुलियों के हाथों पकड़वा दिया। (ओबद्याह 11-14) एदोमी, इस्राएलियों के उजड़े हुए देश पर कब्ज़ा करने की योजना बनाने लगे और यहोवा के खिलाफ डींगें मारने लगे।—यहेजकेल 35:10-15.

  • यहोवा जातियों पर अपना कोप उंडेलता है
    यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
    • 12. (क) एदोम को दंड देने के लिए यहोवा किसे इस्तेमाल करता है? (ख) एदोम के बारे में भविष्यवक्‍ता ओबद्याह क्या बताता है?

      12 यहोवा, एदोम को सज़ा देने की ठान लेता है क्योंकि उसने सिय्योन यानी पृथ्वी पर यहोवा के संगठन के खिलाफ बैरभाव दिखाते हुए उसके साथ बुरा सलूक किया है। भविष्यवाणी कहती है: “पलटा लेने को यहोवा का एक दिन और सिय्योन का मुक़द्दमा चुकाने का एक वर्ष नियुक्‍त है।” (यशायाह 34:8) सामान्य युग पूर्व 607 में यरूशलेम के विनाश के कुछ ही समय बाद, यहोवा ने एदोमियों से पलटा लेना शुरू किया, जो कि उसके धर्मी उसूलों के मुताबिक सही था। ऐसा करने के लिए उसने बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर का इस्तेमाल किया। (यिर्मयाह 25:15-17,21) जब बाबुल की फौज एदोम के खिलाफ चढ़ाई करती है, तब एदोमियों को कोई नहीं बचा पाता! यह उस पहाड़ी देश से ‘पलटा लेने का वर्ष’ है। भविष्यवक्‍ता ओबद्याह के ज़रिए यहोवा भविष्यवाणी करता है: “उस उपद्रव के कारण जो तू ने अपने भाई याकूब पर किया, तू लज्जा से ढंपेगा; और सदा के लिये नाश हो जाएगा। . . . जैसा तू ने किया है, वैसा ही तुझ से भी किया जाएगा, तेरा व्यवहार लौटकर तेरे ही सिर पर पड़ेगा।”—ओबद्याह 10,15; यहेजकेल 25:12-14.

      ईसाईजगत उजाड़ हो जाएगा

      13. आज एदोम की तरह कौन है, और ऐसा क्यों कहा जा सकता है?

      13 आज के ज़माने में भी एक संगठन है, जिसने एदोम जैसे ही काम किए हैं। यह कौन-सा संगठन है? ज़रा सोचकर देखिए, हमारे समय में कौन-सा संगठन यहोवा के सेवकों को बदनाम करने और उन्हें सताने में सबसे आगे रहा है? क्या ईसाईजगत ने अपने पादरी वर्ग के ज़रिए ऐसा ही नहीं किया? बेशक! ईसाईजगत ने इस दुनिया के मामलों में दखल देकर खुद को पहाड़ों जैसी ऊँचाई तक उठाया है। उसका यह दावा है कि इंसान के समाज में उसका बहुत दबदबा है और उसके धर्म बड़े बाबुल का अहम हिस्सा हैं। मगर यहोवा ने आज के ज़माने के इस एदोम से ‘पलटा लेने का वर्ष’ नियुक्‍त किया है, क्योंकि इसने परमेश्‍वर के लोगों, उसके साक्षियों के खिलाफ बहुत ही घिनौना व्यवहार किया है।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें