-
“तुम पर अंत आनेवाला है”सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
7. यहोवा ने यहेजकेल से क्यों कहा कि वह बालों को तीन हिस्सों में बाँटे और हर हिस्से के साथ कुछ अलग करे?
7 यहोवा ने यहेजकेल से यह क्यों कहा कि वह अपने बाल मूँड़ने के बाद उन्हें तीन हिस्सों में बाँटे और हर हिस्से के साथ कुछ अलग करे? (यहेजकेल 5:7-12 पढ़िए।) हर हिस्से के साथ कुछ अलग करना दिखाता है कि यरूशलेम के लोगों के साथ अलग-अलग तरह का व्यवहार किया जाएगा। उसने बालों का एक हिस्सा यरूशलेम “नगरी के अंदर” जला दिया, ताकि उसे देखनेवालों के लिए यह एक चिन्ह ठहरे कि यरूशलेम के कुछ लोग शहर के अंदर ही मर जाएँगे। उसने बालों के दूसरे हिस्से को “नगरी के चारों तरफ” तलवार से काटा। यह इस बात को दर्शाता कि यरूशलेम के कुछ लोग शहर के बाहर मारे जाएँगे। उसने बालों का तीसरा हिस्सा हवा में उड़ा दिया। यह इस बात की निशानी थी कि शहर के कुछ लोग दूसरे देशों में तितर-बितर हो जाएँगे, मगर फिर यहोवा ‘एक तलवार खींचकर उनका पीछा करेगा।’ इसका मतलब यह था कि नाश से बचनेवाले चाहे जहाँ भी जाएँ, वे चैन से नहीं जी पाएँगे।
-
-
“अपने सिर के बाल और दाढ़ी मूँड़ना”सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
‘जलाना’
कुछ लोग शहर में मर जाएँगे
‘काटना’
कुछ लोग शहर के बाहर मारे जाएँगे
‘उड़ाना’
कुछ लोग बचेंगे मगर चैन से नहीं जी पाएँगे
-
-
“तुम पर अंत आनेवाला है”सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
10 बाइबल से हमें सुराग मिलता है कि जब झूठे धार्मिक संगठनों का नाश होगा, तो उन धर्मों के कई लोग बच जाएँगे। वे डर के मारे समाज के हर तबके के लोगों के साथ मिलकर छिपने की जगह ढूँढ़ेंगे। (जक. 13:4-6; प्रका. 6:15-17) उनकी भी वही हालत होगी जो यरूशलेम के नाश से बचनेवालों की हुई थी। वे नाश से बच गए थे और “हवा में उड़ा” दिए गए थे, यानी दूसरे देशों में तितर-बितर हो गए थे। वे भले ही कुछ समय के लिए नाश से बच गए थे, मगर जैसे हमने पैराग्राफ 7 में देखा था, यहोवा ने ‘एक तलवार खींचकर उनका पीछा’ किया। (यहे. 5:2) उसी तरह भविष्य में जो लोग झूठे धर्मों के नाश से बच जाएँगे वे चाहे कहीं भी छिपें, यहोवा की तलवार से नहीं बच पाएँगे। वे हर-मगिदोन में बकरी समान दूसरे लोगों के साथ मार डाले जाएँगे।—यहे. 7:4; मत्ती 25:33, 41, 46; प्रका. 19:15, 18.
महा-संकट के वक्त हम खुशखबरी नहीं सुनाएँगे, हम मानो ‘गूँगे’ हो जाएँगे
-