-
“तुम पर अंत आनेवाला है”सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
8. (क) यहेजकेल के अभिनय से लोगों को क्या आशा मिली? (ख) ‘कुछ बालों को अलग’ रखने की बात कैसे सच हुई?
8 लेकिन यहेजकेल ने अभिनय के रूप में जो भविष्यवाणी की, उसमें एक आशा का संदेश भी था। यहोवा ने उससे कहा, ‘तू कुछ बाल अलग लेना और अपने चोगे की तह में लपेटकर रखना।’ (यहे. 5:3) जैसे यहेजकेल कुछ बालों को लपेटकर रखता है, उसी तरह दूसरे देशों में तितर-बितर होनेवाले कुछ यहूदियों को सलामत रखा जाएगा। उनमें से कुछ लोग बैबिलोन की 70 साल की बँधुआई के बाद यरूशलेम लौटेंगे। (यहे. 6:8, 9; 11:17) क्या यह भविष्यवाणी पूरी हुई? बिलकुल। बैबिलोन की बँधुआई खत्म होने के कई साल बाद भविष्यवक्ता हाग्गै ने बताया कि कुछ यहूदी, जो तितर-बितर हो गए थे, यरूशलेम लौट आए हैं। वे ‘बुज़ुर्ग थे जिन्होंने पहलेवाला मंदिर’ यानी सुलैमान का मंदिर देखा था। (एज्रा 3:12; हाग्गै 2:1-3) यहोवा ने अपने वादे के मुताबिक इस बात का ध्यान रखा कि शुद्ध उपासना पूरी तरह मिट न जाए। यरूशलेम में शुद्ध उपासना कैसे बहाल हुई, इस बारे में हम इस किताब के अध्याय 9 में और जानेंगे।—यहे. 11:17-20.
-
-
“अपने सिर के बाल और दाढ़ी मूँड़ना”सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
‘लपेटना’
कुछ लोग बँधुआई से यरूशलेम लौटेंगे और शुद्ध उपासना बहाल होगी
-