वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • ‘उनके माथे पर एक निशान लगा’
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • 16. क्या यहोवा के लोग निशान लगाने का काम करते हैं? समझाइए।

      16 नाश से बचनेवालों पर निशान लगाने का काम यहोवा के लोग नहीं करते।  यहेजकेल से यह नहीं कहा गया था कि वह पूरे यरूशलेम का दौरा करे और उन लोगों पर निशान लगाए जिन्हें नाश से बचाया जाता। उसी तरह आज यहोवा के लोगों से यह नहीं कहा गया है कि वे उन लोगों पर निशान लगाएँ जो नाश से बचने के योग्य हैं। हम सब मसीह के घराने के कर्मचारी हैं और इस नाते हमें प्रचार करने का काम सौंपा गया है। हम पूरी गंभीरता से यह ज़िम्मेदारी निभाते हैं, इसलिए हम राज की खुशखबरी सुनाते हैं और लोगों को चेतावनी देते हैं कि इस दुष्ट संसार का बहुत जल्द अंत होनेवाला है। (मत्ती 24:14; 28:18-20) इस तरह हम शुद्ध उपासना करने का फैसला करने में नेकदिल लोगों की मदद करते हैं।—1 तीमु. 4:16.

      एक औरत बपतिस्मा ले रही है

      बक्स 16ख: आहें भरना और कराहना, निशान लगाना, चूर-चूर करना—कब और कैसे होगा?

      17. आनेवाले नाश से बचने के लिए लोगों को अभी से क्या करना होगा?

      17 आनेवाले नाश से बचने के लिए लोगों को अभी अपने विश्‍वास का सबूत देना होगा।  जो लोग ईसा पूर्व 607 में यरूशलेम के नाश से बचे, उन्होंने उस नाश से पहले ही  साबित किया था कि वे देश में हो रही बुराई से नफरत करते हैं और वे हर हाल में शुद्ध उपासना करते रहेंगे। आज भी लोगों से यही उम्मीद की जाती है। उन्हें आनेवाले नाश से पहले ही  साबित करना होगा कि वे दुनिया में फैली दुष्टता को देखकर बहुत दुखी हैं और “आहें भरते और कराहते हैं।” उन्हें अपनी भावनाओं को दिल में दबाकर नहीं रखना है बल्कि अपनी बातों और व्यवहार से साबित करना है कि वे भी शुद्ध उपासना करना चाहते हैं। यह वे कैसे कर सकते हैं? उन्हें जो खुशखबरी सुनायी जाती है उसे स्वीकार करना होगा, मसीह के जैसे गुण अपने अंदर बढ़ाते रहना होगा, यहोवा को अपना जीवन समर्पित करके बपतिस्मा लेना होगा और मसीह के भाइयों का लगातार साथ देना होगा। (यहे. 9:4; मत्ती 25:34-40; इफि. 4:22-24; 1 पत. 3:21) सिर्फ उन लोगों पर निशान लगाया जाएगा जो अभी से ऐसा करते हैं और महा-संकट की शुरूआत के वक्‍त शुद्ध उपासना कर रहे होंगे। उन्हीं लोगों को नाश से बचाया जाएगा।

      18. (क) यीशु कब और कैसे योग्य लोगों पर निशान लगाएगा? (ख) क्या अभिषिक्‍त जनों पर निशान लगाने की ज़रूरत होगी? समझाइए।

      18 योग्य लोगों पर निशान लगाने का काम यीशु करेगा।  यहेजकेल के दिनों में नाश से बचनेवाले वफादार लोगों पर निशान लगाने में स्वर्गदूत भी शामिल थे। कलम-दवात लिया हुआ आदमी आज यीशु मसीह को दर्शाता है जो सब राष्ट्रों का न्यायी बनकर “पूरी महिमा के साथ” आएगा। (मत्ती 25:31-33) यह घटना महा-संकट के दौरान झूठे धर्मों के नाश के बाद होगी।c इतिहास के उस अहम मोड़ पर यानी हर-मगिदोन के शुरू होने से कुछ ही समय पहले यीशु लोगों का न्याय करेगा कि उनमें कौन भेड़ समान है और कौन बकरी समान। “बड़ी भीड़” के लोगों पर निशान लगाया जाएगा कि वे भेड़ समान हैं, इसलिए वे “हमेशा की ज़िंदगी पाएँगे।” (प्रका. 7:9-14; मत्ती 25:34-40, 46) क्या वफादार अभिषिक्‍त जनों पर भी निशान लगाया जाएगा? जी नहीं। उन्हें हर-मगिदोन से बचाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनकी मौत से पहले या फिर महा-संकट शुरू होने से पहले उन पर आखिरी मुहर लग चुकी होगी। फिर हर-मगिदोन के शुरू होने से कुछ समय पहले धरती पर बचे हुए अभिषिक्‍त जनों को स्वर्ग उठा लिया जाएगा।—प्रका. 7:1-3.

  • आहें भरना और कराहना, निशान लगाना, चूर-चूर करना—कब और कैसे होगा?
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • शास्त्री की दवात लिया हुआ आदमी

      “निशान लगाना”

      कब: महा-संकट के दौरान

      कैसे: शास्त्री की दवात लिया हुआ आदमी यीशु मसीह को दर्शाता है जो सब राष्ट्रों का न्याय करने आएगा। बड़ी भीड़ के लोगों पर निशान लगाया जाएगा कि वे भेड़ समान हैं। मतलब, उन्हें हर-मगिदोन से बचाया जाएगा।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें