-
‘मैं एक चरवाहे को ठहराऊँगा’सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
पहला बड़ा उकाब बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर को दर्शाता है (पैराग्राफ 6 देखें)
6. पहेली का मतलब समझाइए।
6 इस पहेली का क्या मतलब है? (यहेजकेल 17:11-15 पढ़िए।) ईसा पूर्व 617 में पहले ‘बड़े उकाब’ यानी बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने यरूशलेम की घेराबंदी की। उसने सबसे ऊपरवाली फुनगी यानी यहूदा के राजा यहोयाकीन को राजगद्दी से उतारा और उसे “सौदागरों के शहर” बैबिलोन ले गया। नबूकदनेस्सर ने उसकी जगह ‘देश के बीज’ में से राजवंश के सिदकियाह को यरूशलेम में राजा बनाया। यहूदा के नए राजा सिदकियाह को यहोवा के नाम से शपथ धरायी गयी कि वह बैबिलोन के अधीन रहकर राज करेगा। (2 इति. 36:13) लेकिन उसने यह शपथ तोड़ दी और बैबिलोन से बगावत कर बैठा। उसने दूसरे ‘बड़े उकाब’ यानी मिस्र के फिरौन की सेना की मदद ली। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यहोवा ने सिदकियाह के इस काम को गलत ठहराया क्योंकि उसने शपथ तोड़कर विश्वासघात किया था। (यहे. 17:16-21) आखिर में उसे राजगद्दी से उतार दिया गया और वह बैबिलोन के कैदखाने में ही मर गया।—यिर्म. 52:6-11.
-
-
मसीहा के बारे में भविष्यवाणी—विशाल देवदारसारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
1. नबूकदनेस्सर यहोयाकीन को बैबिलोन ले गया
-