-
‘मैं उन सबसे एक राष्ट्र बनाऊँगा’सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
3. (क) वह छड़ी किसे दर्शाती थी जिस पर लिखा था, “यहूदा के लिए”? (ख) “एप्रैम की छड़ी” क्यों दस गोत्रोंवाले राज्य को दर्शाती थी?
3 यहोवा ने यहेजकेल से कहा कि वह दो छड़ियाँ ले और एक छड़ी पर लिखे, “यहूदा के लिए” और दूसरी पर “एप्रैम की छड़ी, यूसुफ के लिए।” (यहेजकेल 37:15, 16 पढ़िए।) इन दो छड़ियों का क्या मतलब था? जिस छड़ी पर लिखा था, “यहूदा के लिए,” वह यहूदा और बिन्यामीन के दो गोत्रोंवाले राज्य को दर्शाती थी। यहूदा के वंश के राजाओं ने इन दो गोत्रों पर राज किया था। उन राजाओं का याजकों के साथ भी गहरा नाता था, क्योंकि याजक यहूदा राज्य में रहते थे और यरूशलेम के मंदिर में सेवा करते थे। (2 इति. 11:13, 14; 34:30) इस तरह यहूदा के इलाके में दाविद के वंश के राजाओं के साथ-साथ लेवी गोत्र के याजक भी रहते थे। “एप्रैम की छड़ी” ने दस गोत्रोंवाले इसराएल राज्य को दर्शाया। यह हम कैसे कह सकते हैं? दस गोत्रोंवाले इसराएल राज्य का पहला राजा यारोबाम एप्रैम गोत्र से था। बाद में एप्रैम इसराएल का सबसे ताकतवर गोत्र बन गया। (व्यव. 33:17; 1 राजा 11:26) ध्यान दीजिए कि दस गोत्रोंवाले इसराएल राज्य में न तो दाविद के वंश के राजा थे, न ही लेवी गोत्र के याजक।
-
-
दो छड़ियों को जोड़ दिया गयासारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
बक्स 12क
दो छड़ियों को जोड़ दिया गया
यहोवा ने यहेजकेल से कहा कि वह एक छड़ी पर लिखे, “यहूदा के लिए” और दूसरी पर लिखे, “एप्रैम की छड़ी, यूसुफ के लिए।”
“यहूदा के लिए”
पुराने ज़माने में
दो गोत्रोंवाला यहूदा राज्य
हमारे ज़माने में
अभिषिक्त जन
“एप्रैम की छड़ी, यूसुफ के लिए”
पुराने ज़माने में
दस गोत्रोंवाला इसराएल राज्य
हमारे ज़माने में
दूसरी भेड़ें
-