वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • ‘मैं उन सबसे एक राष्ट्र बनाऊँगा’
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • 4. यहेजकेल ने जो अभिनय किया, वह क्या दर्शाता है? (शुरूआती तसवीर देखें।)

      4 फिर यहोवा ने यहेजकेल से कहा कि वह दोनों छड़ियों को एक-दूसरे के पास लाए ताकि वे दोनों “एक छड़ी बन जाएँ।” यहूदी यहेजकेल का यह अभिनय देखकर बेचैन हो जाते हैं कि आखिर इसका क्या मतलब हो सकता है। वे उससे कहते हैं, “क्या तू हमें नहीं बताएगा कि इन सब बातों का क्या मतलब है?” यहेजकेल बताता है कि यह अभिनय एक ऐसे काम को दर्शाता है जो यहोवा खुद करेगा। यहोवा ने उन दो छड़ियों के बारे में कहा, ‘मैं  दोनों को एक छड़ी बनाऊँगा और वे मेरे  हाथ में एक छड़ी बन जाएँगे।’—यहे. 37:17-19.

      5. यहोवा ने यहेजकेल के अभिनय का क्या मतलब समझाया? (यह बक्स देखें: “दो छड़ियों को जोड़ दिया गया।”)

      5 इसके बाद यहोवा उन दो छड़ियों को एक करने का मतलब समझाता है। (यहेजकेल 37:21, 22 पढ़िए।) वह बताता है कि दो गोत्रोंवाले यहूदा राज्य के लोगों को और दस गोत्रोंवाले इसराएल (या एप्रैम) राज्य के लोगों को बँधुआई से इसराएल वापस लाया जाएगा। वहाँ वे मिलकर “एक राष्ट्र” बन जाएँगे।—यिर्म. 30:1-3; 31:2-9; 33:7.

  • दो छड़ियों को जोड़ दिया गया
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • जैसे यहेजकेल की भविष्यवाणी में बताया गया है, दो छड़ियों को जोड़कर एक किया जा रहा है

      “वे दोनों तेरे हाथ में जुड़कर एक छड़ी बन जाएँ”

      पुराने ज़माने में

      ई.पू. 537 सच्चे उपासक कई राष्ट्रों से अपने देश लौटे, उन्होंने यरूशलेम को दोबारा बनाया और एक राष्ट्र के नाते यहोवा की उपासना की।

      हमारे ज़माने में

      1919 से परमेश्‍वर के लोगों को फिर से व्यवस्थित किया गया और वे “एक झुंड” बनकर सेवा करने लगे।

      भविष्यवाणी एकता के बारे में है

      भविष्यवाणी में यह नहीं बताया गया कि एक छड़ी को तोड़कर दो किया गया और फिर दोनों को जोड़ दिया गया। बस इतना बताया गया कि दो छड़ियों को कैसे एक किया गया। इसलिए भविष्यवाणी इस बारे में नहीं है कि इसराएल राष्ट्र कैसे दो राज्यों में बँट गया था, बल्कि इस बारे में है कि दोनों राज्य कैसे एक होंगे।

      वापस अध्याय 12, पैराग्राफ 3-6, 13, 14 पर जाएँ

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें