वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • ‘हे गोग, मैं तेरे खिलाफ हूँ’
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • “देश” का मतलब क्या है?

      11. भविष्यवाणी में उस “देश” का वर्णन कैसे किया गया है जिस पर गोग हमला करेगा?

      11 जैसे हमने पैराग्राफ 3 में देखा था, मागोग देश का गोग एक ऐसे “देश” पर हमला करेगा जो यहोवा को बहुत प्यारा है। तब यहोवा के क्रोध की ज्वाला भड़क उठेगी। यह “देश” किसे दर्शाता है, यह जानने के लिए आइए यहेजकेल की भविष्यवाणी पर दोबारा गौर करें। (यहेजकेल 38:8-12 पढ़िए।) भविष्यवाणी में बताया गया है कि गोग ‘उस देश पर धावा बोलेगा जिसके लोग बहाल किए गए हैं’ और जिसके लोगों को “दूसरे राष्ट्रों से दोबारा इकट्ठा किया गया है।” यह भी बताया गया है कि उस देश में रहनेवाले यहोवा के लोग “महफूज़ जी रहे” होंगे। वे ऐसी बस्तियों में रह रहे होंगे “जिनकी हिफाज़त के लिए न कोई दीवार है, न कोई फाटक और न बेड़े” और वे “अपनी धन-संपत्ति बढ़ाते जा रहे” होंगे। इस देश में रहनेवाले लोग यहोवा के सेवक हैं जो पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। लेकिन वह देश क्या है, यह हम कैसे जान सकते हैं?

      12. इसराएल देश में कैसी बहाली हुई थी?

      12 जवाब के लिए आइए प्राचीन इसराएल की बहाली पर गौर करें। सदियों से इस देश में यहोवा के चुने हुए लोग रहते थे, काम करते थे और उसकी उपासना करते थे। लेकिन जब वे यहोवा की आज्ञाओं के खिलाफ जाने लगे, तो उसने यहेजकेल के ज़रिए उन्हें बताया कि उनका देश उजाड़ दिया जाएगा और वीरान हो जाएगा। (यहे. 33:27-29) लेकिन यहोवा ने यह भी बताया कि पश्‍चाताप करनेवाले कुछ लोग बैबिलोन की बँधुआई से अपने देश लौट आएँगे और शुद्ध उपासना बहाल करेंगे। यहोवा की आशीष से इसराएल देश “अदन के बाग जैसा” खूबसूरत बन जाएगा और फलने-फूलने लगेगा। (यहे. 36:34-36) जब यहूदी ईसा पूर्व 537 में बँधुआई से यरूशलेम लौटे, तब से वहाँ शुद्ध उपासना बहाल होने लगी।

      13, 14. (क) लाक्षणिक देश क्या है? (ख) यह देश क्यों यहोवा को प्यारा है?

      13 आज के ज़माने में भी यहोवा के सेवकों ने कुछ इसी तरह की बहाली का अनुभव किया है। इस किताब के अध्याय 9 में हमने देखा था कि 1919 के आते-आते परमेश्‍वर के लोग महानगरी बैबिलोन की लंबी कैद से आज़ाद हो गए थे। उस साल यहोवा ने अपने लोगों को एक लाक्षणिक देश में बसाया। वह देश है लाक्षणिक फिरदौस यानी फिरदौस जैसा माहौल जहाँ हम यहोवा के सेवक महफूज़ बसे हुए हैं और साथ मिलकर शांति से सच्चे परमेश्‍वर की उपासना करते हैं। (नीति. 1:33) यह लाक्षणिक तौर पर एक फलता-फूलता देश है। यह हम इसलिए कह सकते हैं, क्योंकि इस फिरदौस में हमें बाइबल पर आधारित प्रकाशन बहुतायत में मिलते हैं और हमारे पास परमेश्‍वर के राज से जुड़े बहुत-से काम हैं जिनसे हमें संतुष्टि मिलती है। हम अनुभव कर रहे हैं कि इस नीतिवचन की बात कितनी सच है, “यहोवा की आशीष ही एक इंसान को अमीर बनाती है और वह उसके साथ कोई दर्द नहीं देता।” (नीति. 10:22) अगर हम अपनी कथनी और करनी से दिखाएँगे कि हम पूरे जोश से शुद्ध उपासना करते हैं, तो हम कह सकते हैं कि हम इस लाक्षणिक देश में जी रहे हैं, फिर चाहे हम धरती पर कहीं भी रहते हों।

      14 यह लाक्षणिक देश यहोवा के लिए बहुत अनमोल है। वह क्यों? क्योंकि इस देश के लोगों को यहोवा ने “सब राष्ट्रों” से अपनी तरफ खींचा है ताकि वे उसकी उपासना कर सकें। वे उसकी नज़र में “अनमोल” हैं। (हाग्गै 2:7; यूह. 6:44) ये लोग नयी शख्सियत पैदा करने यानी खुद में यहोवा के जैसे गुण बढ़ाने की पूरी कोशिश करते हैं। (इफि. 4:23, 24; 5:1, 2) यहोवा के ये उपासक जी-जान से उसकी सेवा करते हैं, क्योंकि वे उससे प्यार करते हैं और उसकी महिमा करना चाहते हैं। (रोमि. 12:1, 2; 1 यूह. 5:3) यहोवा को यह देखकर कितनी खुशी होती होगी कि वे इस लाक्षणिक देश की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं। जब आप भी अपनी ज़िंदगी में शुद्ध उपासना को पहली जगह देते हैं, तो आप न सिर्फ लाक्षणिक फिरदौस को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि यहोवा का दिल भी खुश करते हैं!—नीति. 27:11.

      फिरदौस जैसे माहौल में रहनेवाले लोग साथ इकट्ठा हो रहे हैं, उपासना की जगहों का रख-रखाव कर रहे हैं, परमेश्‍वर से मदद के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और एक-दूसरे की हिम्मत बँधा रहे हैं

      चाहे हम कहीं भी रहें, अगर हम जोश से शुद्ध उपासना करें, तो हम लाक्षणिक फिरदौस में जी रहे होंगे (पैराग्राफ 13, 14 देखें)

  • ‘हे गोग, मैं तेरे खिलाफ हूँ’
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • 16 मागोग का गोग बहाल किए गए लाक्षणिक देश पर कब हमला करेगा?  भविष्यवाणी कहती है कि “आखिरी दिनों में” गोग परमेश्‍वर के लोगों पर हमला करेगा। (यहे. 38:16) इससे पता चलता है कि यह हमला दुनिया की व्यवस्था के आखिरी दिनों में होगा। याद रखिए कि महा-संकट की शुरूआत तब होगी जब महानगरी बैबिलोन यानी सभी झूठे धर्मों का नाश किया जाएगा। झूठे धार्मिक संगठनों के नाश के बाद  और हर-मगिदोन शुरू होने से पहले  गोग यहोवा के उपासकों पर चौतरफा हमला करेगा।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें