-
‘हे गोग, मैं तेरे खिलाफ हूँ’सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
19. गोग क्यों हमारी संपत्ति लूटना चाहेगा?
19 गोग के बुरे इरादे। भविष्यवाणी कहती है कि दुनिया के राष्ट्र ‘एक साज़िश रचेंगे।’ वे लंबे समय से यहोवा के उपासकों से नफरत करते आए हैं, इसलिए वे उन पर अपनी भड़ास निकालना चाहेंगे। उन्हें लगेगा कि यहोवा के सेवक बिलकुल लाचार हैं। वे मानो “ऐसी बस्तियों में रहते हैं जिनकी हिफाज़त के लिए न कोई दीवार है, न कोई फाटक और न बेड़े।” वे देखेंगे कि यहोवा के लोग “अपनी धन-संपत्ति बढ़ाते जा रहे हैं,” इसलिए वे उन्हें ‘लूटने और उनसे खूब सारा माल बटोरने’ की ताक में होंगे। (यहे. 38:10-12) यह “धन-संपत्ति” क्या है? यह यहोवा के लोगों की लाक्षणिक धन-संपत्ति है। हमें शुद्ध उपासना करने का जो सुअवसर मिला है, वह हमारी सबसे अनमोल संपत्ति है। हम सिर्फ यहोवा की उपासना करते हैं। लेकिन राष्ट्र हमारी यह संपत्ति लूटने की कोशिश करेंगे यानी हमें शुद्ध उपासना करने से रोकना चाहेंगे, क्योंकि वे शुद्ध उपासना से और इसे बढ़ावा देनेवालों से सख्त नफरत करते हैं।
गोग शुद्ध उपासना को मिटाने के लिए “एक साज़िश रचेगा,” मगर नाकाम हो जाएगा (पैराग्राफ 19 देखें)
-