वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • ‘जहाँ कहीं नदी बहेगी, वहाँ हर जीव ज़िंदा रह पाएगा’
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • 2 स्वर्गदूत यहेजकेल को बताता है कि वह नदी मृत सागर में जा मिलेगी जिससे उसका खारा पानी मीठा हो जाएगा। वैसे तो मृत सागर में कोई जीव ज़िंदा नहीं रह पाता, लेकिन जब नदी का पानी उस सागर में मिलेगा, तो उसमें मछलियों की भरमार हो जाएगी। यहेजकेल देखता है कि नदी किनारे दोनों तरफ हर तरह के पेड़ लगे हैं। हर महीने उनमें नए फल लगते हैं और उनके पत्ते रोग दूर करने के काम आते हैं। यह सब देखकर यहेजकेल का दिल खुशी से भर गया होगा और यह जानकर उसके मन को चैन मिला होगा कि आगे चलकर सबकुछ अच्छा हो जाएगा। तो आइए जानें कि यहेजकेल ने दर्शन में जो नदी देखी, वह उसके लिए और बँधुआई में रहनेवाले दूसरे यहूदियों के लिए क्या मायने रखती थी और आज हमारे लिए क्या मायने रखती है।

  • ‘जहाँ कहीं नदी बहेगी, वहाँ हर जीव ज़िंदा रह पाएगा’
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • 6. (क) नदी के दर्शन से लोगों को किस बात का यकीन हुआ होगा? (ख) इस दर्शन से उन्होंने और क्या जाना? (फुटनोट देखें।)

      6 जीवन देनेवाला पानी।  दर्शन में नदी मृत सागर में जा मिलती है जिससे उसका खारा पानी मीठा हो जाता है। इससे मृत सागर में मछलियों की भरमार हो जाती है, जैसे महासागर या भूमध्य सागर में होती है। यहाँ तक कि मृत सागर के किनारे दो नगरों के बीच मछुवाई का एक बड़ा कारोबार शुरू हो जाता है। ये दो नगर एक-दूसरे से बहुत दूर हैं। यह दिखाता है कि कारोबार कितने बड़े पैमाने पर हो रहा है। स्वर्गदूत यहेजकेल को बताता है, ‘जहाँ कहीं नदी का पानी बहेगा, वहाँ हर तरह का समुद्री जीव ज़िंदा रह पाएगा।’ क्या इसका यह मतलब है कि यहोवा के मंदिर से निकलनेवाला पानी पूरे मृत सागर में मिलकर उसके पानी को मीठा बना देगा? जी नहीं। स्वर्गदूत ने यहेजकेल को बताया कि मृत सागर के कुछ दलदल वाले इलाकों तक नदी का पानी नहीं पहुँचेगा। इसलिए उन इलाकों का पानी “खारा ही रहेगा।”b (यहे. 47:8-11) नदी के दर्शन से लोगों को यकीन हुआ होगा कि शुद्ध उपासना ज़रूर बहाल होगी, जिसकी वजह से उनमें एक तरह से दोबारा जान आ जाएगी। उन्होंने यह भी जाना कि कुछ लोग यहोवा की आशीषों की कदर नहीं करेंगे और न ही लाक्षणिक तौर पर चंगे होंगे।

  • ‘जहाँ कहीं नदी बहेगी, वहाँ हर जीव ज़िंदा रह पाएगा’
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • 6. (क) नदी के दर्शन से लोगों को किस बात का यकीन हुआ होगा? (ख) इस दर्शन से उन्होंने और क्या जाना? (फुटनोट देखें।)

      6 जीवन देनेवाला पानी।  दर्शन में नदी मृत सागर में जा मिलती है जिससे उसका खारा पानी मीठा हो जाता है। इससे मृत सागर में मछलियों की भरमार हो जाती है, जैसे महासागर या भूमध्य सागर में होती है। यहाँ तक कि मृत सागर के किनारे दो नगरों के बीच मछुवाई का एक बड़ा कारोबार शुरू हो जाता है। ये दो नगर एक-दूसरे से बहुत दूर हैं। यह दिखाता है कि कारोबार कितने बड़े पैमाने पर हो रहा है। स्वर्गदूत यहेजकेल को बताता है, ‘जहाँ कहीं नदी का पानी बहेगा, वहाँ हर तरह का समुद्री जीव ज़िंदा रह पाएगा।’ क्या इसका यह मतलब है कि यहोवा के मंदिर से निकलनेवाला पानी पूरे मृत सागर में मिलकर उसके पानी को मीठा बना देगा? जी नहीं। स्वर्गदूत ने यहेजकेल को बताया कि मृत सागर के कुछ दलदल वाले इलाकों तक नदी का पानी नहीं पहुँचेगा। इसलिए उन इलाकों का पानी “खारा ही रहेगा।”b (यहे. 47:8-11) नदी के दर्शन से लोगों को यकीन हुआ होगा कि शुद्ध उपासना ज़रूर बहाल होगी, जिसकी वजह से उनमें एक तरह से दोबारा जान आ जाएगी। उन्होंने यह भी जाना कि कुछ लोग यहोवा की आशीषों की कदर नहीं करेंगे और न ही लाक्षणिक तौर पर चंगे होंगे।

  • ‘जहाँ कहीं नदी बहेगी, वहाँ हर जीव ज़िंदा रह पाएगा’
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • a इसके अलावा, बँधुआई में रहनेवाले कुछ यहूदियों को याद था कि उनके देश में पहाड़ और नदियाँ कहाँ-कहाँ थीं, इसलिए वे जानते होंगे कि यह नदी सचमुच की नदी नहीं हो सकती। ज़रा दो कारणों पर गौर कीजिए। एक, दर्शन में दिखाया गया कि यह नदी एक बहुत ऊँचे पहाड़ पर बसे मंदिर से निकल रही है, जबकि जिस जगह यह मंदिर बताया गया है वहाँ कोई ऊँचा पहाड़ नहीं है। दूसरा कारण, दर्शन में यह भी दिखाया गया कि नदी बिना किसी रुकावट के, सीधे बहकर मृत सागर में जा मिलती है, जबकि असल में ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि वहाँ जगह-जगह पहाड़ियाँ हैं।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें