-
यहोवा की मदद से हम अच्छी तरह प्रचार कर सकते हैं!प्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2022 | नवंबर
-
-
4. यहेजकेल को क्या सुनकर बहुत दिलासा मिला होगा?
4 यहोवा ने यहेजकेल को यह भी बताया कि जब वह लोगों को प्रचार करेगा, तब ज़्यादातर लोग क्या करेंगे। यहोवा ने कहा, “इसराएल का घराना तेरा संदेश सुनने से इनकार कर देगा क्योंकि वह मेरी बात सुनना ही नहीं चाहता।” (यहे. 3:7) यह सुनकर यहेजकेल समझ गया होगा कि जब लोग उसकी बात पर ध्यान नहीं देंगे, तो असल में वे यहोवा की सुनने से इनकार कर रहे होंगे। ऐसी बात नहीं थी कि यहेजकेल अपना काम अच्छी तरह नहीं कर पाएगा। यहोवा ने यहेजकेल को यह भी बताया कि आगे चलकर जब वह लोगों को सज़ा देगा, तब वे याद करेंगे कि “उनके बीच एक भविष्यवक्ता हुआ करता था।” (यहे. 2:5; 33:33) इससे यहेजकेल को बहुत दिलासा मिला होगा और यहोवा ने उसे जो काम दिया था, उसे पूरा करने की हिम्मत मिली होगी।
-
-
यहोवा की मदद से हम अच्छी तरह प्रचार कर सकते हैं!प्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2022 | नवंबर
-
-
8-9. (क) जब यहोवा ने यहेजकेल से खड़े होने को कहा, तो क्या हुआ? (ख) यहोवा ने यहेजकेल की कैसे मदद की ताकि वह ढीठ लोगों को भी प्रचार कर पाए?
8 यहोवा ने यह दर्शन दिखाने के बाद यहेजकेल से कहा, “इंसान के बेटे, अपने पैरों के बल खड़ा हो जा। मैं तुझे कुछ बताना चाहता हूँ।” फिर क्या हुआ? यहेजकेल ने लिखा कि ‘पवित्र शक्ति उसके अंदर आयी’ और उसे इतनी ताकत दी कि वह अपने ‘पैरों के बल खड़ा हो पाया।’ (यहे. 2:1, 2) इसके बाद भी यहोवा ने यहेजकेल को पवित्र शक्ति दी और उसे बताया कि उसे क्या करना है। इसी वजह से यहेजकेल ने कई बार लिखा कि यहोवा का “हाथ” उस पर आया। (यहे. 3:22; 8:1; 33:22; 37:1; 40:1) पवित्र शक्ति ने उसे इतनी हिम्मत भी दी कि वह “ढीठ” लोगों को प्रचार कर पाया। (यहे. 3:7) यहोवा ने यहेजकेल से कहा, “वे जितने ढीठ और सख्त हैं, मैंने तुझे भी उतना ही सख्त और मज़बूत किया है। मैंने तुझे हीरे जैसा सख्त कर दिया और चकमक पत्थर से भी कड़ा बना दिया है। तू उन लोगों से डरना मत, न ही उनके चेहरे देखकर खौफ खाना।” (यहे. 3:8, 9) मानो यहोवा उससे कह रहा था, ‘इन ढीठ लोगों की बातें सुनकर मायूस मत हो जाना। मैं हूँ ना, मैं तुझे हिम्मत दूँगा!’
-