वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • “तुम पर अंत आनेवाला है”
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • 6. (क) यहेजकेल ने एक ही वक्‍त पर कौन-सी दो भूमिकाएँ निभायीं? (ख) ‘बालों को तौलना और बाँटना’ किस बात को दर्शाता है?

      6 यरूशलेम और उसके लोगों का नाश। यहेजकेल अभिनय के रूप में जो भविष्यवाणी करता है, उसमें अब वह एक ही समय पर दो भूमिकाएँ अदा करता है। पहले वह अभिनय करके दिखाता है कि यहोवा क्या करेगा। वह “एक तेज़ धारवाली तलवार” लेता है, ठीक जैसे यहोवा ने उससे कहा था। (यहेजकेल 5:1, 2 पढ़िए।) यहेजकेल का हाथ, जिससे वह तलवार पकड़े हुए है, यहोवा के हाथ को दर्शाता है यानी इस बात को कि यहोवा कैसे बैबिलोन की सेना के ज़रिए यरूशलेम के लोगों को दंड देगा। इसके बाद यहेजकेल दिखाता है कि यहूदी लोगों के साथ क्या होगा। वह यहोवा के कहे मुताबिक ‘अपने सिर के बाल और दाढ़ी मूँड़ लेता है।’ उसके बाल यरूशलेम के लोगों को दर्शाते हैं। सिर के बाल मूँड़ना दिखाता है कि यहूदियों पर कैसे हमला किया जाएगा और उन्हें मार डाला जाएगा। इसके बाद यहोवा यहेजकेल से कहता है, “एक तराज़ू लेकर कटे बालों को तौलना और उन्हें तीन हिस्सों में बाँटना।” इससे पता चलता है कि यरूशलेम का नाश अंधाधुंध नहीं होगा बल्कि यहोवा की तरफ से तय किया गया नाश होगा और एक संपूर्ण विनाश होगा।

  • “अपने सिर के बाल और दाढ़ी मूँड़ना”
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
      • यहेजकेल अपने सिर के बाल और दाढ़ी मूँड़ रहा है

        “बाल और दाढ़ी मूँड़ना”

        यहूदियों पर हमला होगा और उनका नाश होगा

      • यहेजकेल तराज़ू पर अपने बालों को तौल रहा है और उन्हें तीन हिस्सों में बाँट रहा है

        ‘तौलना और बाँटना’

        पहले से तय है कि संपूर्ण विनाश होगा

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें