-
चार शब्द जिन्होंने ज़माना बदल दियादानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
6 लेकिन बेलशस्सर का इरादा तो इन्हें एक बहुत ही घृणित काम के लिए इस्तेमाल करने का था। ‘राजा अपने प्रधानों, और रानियों, और रखेलियों समेत उन [पवित्र पात्रों] में दाखमधु पी पीकर सोने, चान्दी, पीतल, लोहे, काठ और पत्थर के देवताओं की स्तुति करने लगा।’ (दानिय्येल 5:3, 4) बेलशस्सर यहोवा को अपने देवी-देवताओं से नीचा दिखाना चाहता था! दरअसल सारे बाबुलवासी ही यहूदी बँधुओं को और उनकी उपासना को तुच्छ समझते थे, उनकी हँसी उड़ाते थे और कहते थे कि वे कभी-भी अपने देश का मुँह नहीं देख पाएँगे। (भजन 137:1-3; यशायाह 14:16, 17) शराब के नशे में मतवाले इस राजा ने शायद सोचा कि अगर वह इन यहूदियों की और उनके परमेश्वर यहोवा की इस तरह बेइज़्ज़ती करेगा तो वहाँ मौजूद स्त्रियों पर उसका रौब पड़ेगा और उसके मंत्री समझेंगे कि वह वाकई एक शक्तिशाली राजा है।a अगर वह खुद को शक्तिशाली समझता था तो यह बस उसका वहम था और थोड़ी ही देर में दूर भी होनेवाला था।
-
-
चार शब्द जिन्होंने ज़माना बदल दियादानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
a एक पुराने शिलालेख में राजा कुस्रू ने बेलशस्सर के बारे में लिखा: “एक बुज़दिल को देश का [राजा] बना दिया गया है।”
-