-
यहोवा हमारा परमेश्वर दयालु हैप्रहरीदुर्ग—1989 | जनवरी 1
-
-
यहोवा की ओर फिरो
जो लोग गंभीर रूप से ग़लती करते हैं, वे भी यहोवा की ओर फिर सकते हैं और उन्हें दया दिखायी जा सकती है। (भजन संहिता १४५:८, ९) होशे ने फिर से इस्राएलियों के लिए परमेश्वर के कोमल ध्यान का ज़िक्र किया। यद्यपि जाति यहोवा के विरुद्ध हुई, उसने पुनःस्थापना की प्रतिज्ञा की, यह कहकर कि: ‘मैं उसको शीओल से छुड़ा लूँगा; और मृत्यु से उनको छुटकारा दूँगा।’ शोमरोन (इस्राएल) को अवज्ञापूर्णता की क़ीमत चुकानी पड़ती। पर इस्राएलियों को हितकर शब्द, ‘होठों के तरुण बैलों,’ के साथ परमेश्वर की ओर फिरने के लिए प्रोत्साहित किया गया। भविष्यवाणी इस सांत्वनादायक विचार से समाप्त हुई कि बुद्धिमान और धर्मी लोग जो यहोवा के सीधे मार्गों में चलते हैं, वे उसकी दया और प्रेम का आनन्द लेते।—१३:१-१४:९.
-
-
यहोवा हमारा परमेश्वर दयालु हैप्रहरीदुर्ग—1989 | जनवरी 1
-
-
१३:१४—यहोवा अवज्ञाकारी इस्राएलियों को उस वक्त शीओल के वश से बचाने या मृत्यु में से उन्हें छुड़ा लेने के द्वारा उन्हें नहीं बख़्शता। वह कोई करुणा नहीं दिखाता, इसलिए कि वे दया के योग्य न थे। लेकिन प्रेरित पौलुस ने दिखाया कि परमेश्वर अंत में मृत्यु को हमेशा के लिए निगलेगा और उसकी जीत को निष्प्रभाव कर देगा। यहोवा ने ऐसा करने की अपनी शक्ति यीशु मसीह को मृत्यु और शीओल से जिलाकर प्रदर्शित की, इस प्रकार एक गारंटी देते हुए कि राज्य के शासनकाल के अंतर्गत परमेश्वर की याददाश्त में बसे लोगों का उसके पुत्र द्वारा पुनरुत्थान किया जाएगा।—यूहन्ना ५:२८, २९.
-