-
ईश्वरीय चेतावनियाँ जो आप पर प्रभाव डालती हैंप्रहरीदुर्ग—1989 | अप्रैल 1
-
-
कोई भी यहोवा के न्याय से नहीं बच निकलता। सामान्य युग पूर्व ६०७ में कही गयी ओबद्याह की भविष्यवाणी ने एदोमियों का “तारागण के बीच” में के उन्नत, प्रतीयमानतः सुरक्षित स्थान के बावजूद उनके देश से उनके बहिष्करण के बारे में बताया। और हालाँकि इस बाइबल लेखक का निजी जीवन प्रकट नहीं किया गया, वह अपने नाम के अर्थ के अनुसार आचरण करता है, “यहोवा का सेवक।” कैसे? एक विनाशकारी न्यायदंड की घोषणा करके। जब एदोम गिरती है, वह पूरी तरह उन मित्रों द्वारा लुट जाएगी जो उसके साथ वचन में बँधे हैं। उसके बुद्धिमान और शक्तिशाली लोग तक न बच पाएंगे।—१-९.
-
-
ईश्वरीय चेतावनियाँ जो आप पर प्रभाव डालती हैंप्रहरीदुर्ग—1989 | अप्रैल 1
-
-
● ७—बाइबल समय में किसी के साथ “रोटी खाना” लगभग मित्रता का एक वाचा ही होता था। कैसी विडंबना! एदोमियों के साथ “वाचा बान्धे” हुए बाबेली ही उनके ध्वसंक ठहरते। यह सच है कि यरूशलेम को उजाड़ देने के बाद नबूकदनेस्सर के दिनों के बाबेलियों ने यहूदा की लूट में एदोम को एक हिस्सा पाने की अनुमति दी। लेकिन बादवाले बाबेली राजा नबोनिदस ने हमेशा के लिए एदोम के सभी व्यापारिक और वाणिज्यिक अभिलाषाओं पर रोक लगा दी।
-