-
ईश्वरीय चेतावनियाँ जो आप पर प्रभाव डालती हैंप्रहरीदुर्ग—1989 | अप्रैल 1
-
-
परमेश्वर उन पर संकट लाता है जो उसके लोगों पर हिंसा लाने के दोषी हैं। एदोमियों के संकट का कारण क्या है? याकूब के बेटों, उनके भाइयों, के विरुद्ध की गई पुनरावृत हिंसा के कार्य। एसाव के वंशज होने के कारण एदोमी इस्राएलियों के सम्बन्धी थे। फिर भी, उन पर उनके रिश्तेदारों को लूटने, येरूशलेम के नाश में विद्वेषपूर्वक आनन्द मनाने और शत्रुओं के हाथ में बचे हुओं को सौंपने के द्वारा इसे पराकाष्ठा पर पहुँचाने के आरोप हैं। इस तरह, एदोम ने अपना विनाश सुनिश्चित किया है।—१०-१६.
-
-
ईश्वरीय चेतावनियाँ जो आप पर प्रभाव डालती हैंप्रहरीदुर्ग—1989 | अप्रैल 1
-
-
● १०—एदोम, अपने भाई राष्ट्र, “यहूदियों” के लिए अपने कटु द्वेष और स्वाभाविक स्नेह के बेदर्द अभाव के कारण, “सदा के लिए नाश” होने के लिए नियत था। (आयात १२) ऐसे राष्ट्रीय उन्मूलन का अर्थ था कि एक एदोमी राष्ट्र जिसकी सरकार और जनसमुदाय एक स्पष्ट भौगोलिक स्थान पर था, पृथ्वी के फलक से पूर्ण रूप ग़ायब हो जाता। आज, एदोमी राष्ट्रिकता के कोई भी अभिज्ञेय लोग नहीं हैं; वे ‘ऐसे हुए हैं मानों वे कभी थे ही नहीं।’—आयात १६.
-