-
बाइबल की किताब नंबर 31—ओबद्याह“सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र” सच्चा और फायदेमंद (यिर्मयाह–मलाकी)
-
-
5 एदोम के खिलाफ की गयी ओबद्याह की एक-एक भविष्यवाणी पूरी हुई! किताब के आखिर में उसकी भविष्यवाणी कहती है: “‘एसाव का घराना भूसा होगा। वे उसमें आग लगाकर उनको भस्म कर देंगे, यहां तक कि एसाव के घराने का कोई नहीं बचेगा।’ यहोवा ने ऐसा ही कहा है।” (आयत 18, NHT) एदोम ने हिंसा का सहारा लिया और उसका अंत हिंसा से ही हुआ और आज उसके वंशज की कोई निशानी नहीं रह गयी है। इससे साबित होता है कि ओबद्याह की किताब सच्ची और भरोसेमंद है। ओबद्याह में वे सारी बातें थीं जो एक सच्चे नबी में होनी चाहिए: उसने यहोवा के नाम से पैगाम सुनाया, उसकी भविष्यवाणियों से यहोवा की महिमा हुई, और जैसा कि इतिहास गवाह है, उसकी भविष्यवाणियाँ सच निकलीं। उसके नाम का मतलब है, “यहोवा का दास।”
-
-
बाइबल की किताब नंबर 31—ओबद्याह“सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र” सच्चा और फायदेमंद (यिर्मयाह–मलाकी)
-
-
12 जोसीफस के मुताबिक सा.यु.पू. दूसरी सदी में, यहूदी राजा जॉन हिरकेनस प्रथम ने बचे हुए एदोमियों को अपने कब्ज़े में कर लिया और उनका जबरन खतना करवाया। धीरे-धीरे उनका इलाका यहूदियों के इलाके में शामिल हो गया जो एक यहूदी राज्यपाल के अधीन था। सामान्य युग 70 में रोमियों के हाथों यरूशलेम के विनाश के बाद, एदोम का नाम इतिहास के पन्नों से मिट गया।c जी हाँ, एदोम के साथ वही हुआ जो ओबद्याह ने कहा था: ‘तू सदा के लिये नाश हो जाएगा। और एसाव के घराने का कोई न बचेगा।’—ओब. 10, 18.
-