-
बाइबल की किताब नंबर 33—मीका“सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र” सच्चा और फायदेमंद (यिर्मयाह–मलाकी)
-
-
6 इस किताब के ईश्वर-प्रेरित होने का सबसे ज़बरदस्त सबूत है, मीका 5:2 की बेजोड़ भविष्यवाणी, जिसमें बताया गया था कि मसीहा कहाँ पैदा होगा। (मत्ती 2:4-6) इसके अलावा, मसीही यूनानी शास्त्र में मीका की आयतों से मिलते-जुलते विचार भी पाए जाते हैं।—मीका 7:6, 20; मत्ती 10:35, 36; लूका 1:72, 73.
-
-
बाइबल की किताब नंबर 33—मीका“सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र” सच्चा और फायदेमंद (यिर्मयाह–मलाकी)
-
-
18 मीका 5:2 की पूर्ति में, यीशु का बेतलेहेम में पैदा होना न सिर्फ उसकी किताब को ईश्वर-प्रेरित साबित करता है, बल्कि इससे हम यह भी समझ पाते हैं कि आस-पास की आयतें परमेश्वर के आनेवाले राज्य के बारे में एक भविष्यवाणी है जिसका राजा मसीह यीशु होगा। यीशु ही वह शख्स है जो बेतलेहेम (रोटी का घर) से निकलता है और जिसके बलिदान पर विश्वास करनेवाले सभी लोगों को ज़िंदगी-भर के फायदे मिलते हैं। यीशु ही ‘यहोवा की दी हुई शक्ति से चरवाही’ करता है और महान ठहरता है, साथ ही पृथ्वी की छोर तक, परमेश्वर के बहाल और एक किए गए झुंड में शांति फैलाता है।—मीका 5:2, 4; 2:12; यूह. 6:33-40.
-