वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • दुष्ट और कब तक रहेगा?
    प्रहरीदुर्ग—2000 | फरवरी 1
    • 9 यहोवा इस काम के बारे में हबक्कूक 1:6-11 में कहता है, जिसे हबक्कूक बड़े ध्यान से सुनता है। परमेश्‍वर यहोवा हबक्कूक को एक संदेश देता है, और कोई भी झूठा देवता या कोई बेजान मूरत इसे पूरा होने से नहीं रोक सकती। यहोवा कहता है: “मैं कसदियों को उभारने पर हूं, वे क्रूर और उतावली करनेवाली जाति हैं, जो पराए वासस्थानों के अधिकारी होने के लिये पृथ्वी भर में फैल गए हैं। वे भयानक और डरावने हैं, वे आप ही अपने न्याय की बड़ाई और प्रशंसा का कारण हैं। उनके घोड़े चीतों से भी अधिक वेग चलनेवाले हैं, और सांझ को आहेर करनेवाले हुंडारों से भी अधिक क्रूर हैं; उनके सवार दूर दूर कूदते-फांदते आते हैं। हां, वे दूर से चले आते हैं; और आहेर पर झपटनेवाले उक़ाब की नाईं झपट्टा मारते हैं। वे सब के सब उपद्रव करने के लिये आते हैं; साम्हने की ओर मुख किए हुए वे सीधे बढ़े चले जाते हैं, और बंधुओं को बालू के किनकों के समान बटोरते हैं। राजाओं को वे ठट्ठों में उड़ाते और हाकिमों का उपहास करते हैं; वे सब दृढ़ गढ़ों को तुच्छ जानते हैं, क्योंकि वे दमदमा बान्धकर उनको जीत लेते हैं। तब वे वायु की नाईं चलते और मर्यादा छोड़कर दोषी ठहरते हैं, क्योंकि उनका बल ही उनका देवता है।”

  • दुष्ट और कब तक रहेगा?
    प्रहरीदुर्ग—2000 | फरवरी 1
    • 11. बाबुल की सेना यहूदियों के खिलाफ जिस तरह से चढ़ाई करती है, उसे अपने शब्दों में बयान कीजिए।

      11 बाबुल के घोड़े तो फुर्तीले चीतों से भी ज़्यादा तेज़ दौड़ते हैं। उनके घुड़सवार शिकारी भेड़ियों से भी ज़्यादा खूँखार हैं। वे भागने के लिए उतावले हैं, और बेसब्री से “दूर दूर कूदते-फांदते” या सरपट दौड़ते हैं। दूर बाबुल से वे यहूदा की ओर जा रहे हैं। जैसे उकाब अपने शिकार पर बड़ी तेज़ी से झपटता है, उसी तरह कसदी जल्द ही अपने शिकार पर टूट पड़ेंगे। लेकिन क्या ये सिर्फ कुछ सैनिकों का बस एक छोटा-सा हमला या छापा होगा? हरगिज़ नहीं! जैसे तबाही मचाने के लिए एक बहुत बड़ी फौज आती है, उसी तरह “वे सब के सब उपद्रव करने के लिये आते हैं।” उनके चेहरे जोश के मारे लाल हैं, और वे यहूदा और यरूशलेम की ओर, पुरवाई की तेज़ रफ्तार से बढ़ रहे हैं। बाबुल की सेना इतने सारे लोगों को कैदी बना लेती है, मानो वे ‘बंधुओं को बालू के किनकों के समान बटोर’ रही हो।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें