-
दुष्ट और कब तक रहेगा?प्रहरीदुर्ग—2000 | फरवरी 1
-
-
9 यहोवा इस काम के बारे में हबक्कूक 1:6-11 में कहता है, जिसे हबक्कूक बड़े ध्यान से सुनता है। परमेश्वर यहोवा हबक्कूक को एक संदेश देता है, और कोई भी झूठा देवता या कोई बेजान मूरत इसे पूरा होने से नहीं रोक सकती। यहोवा कहता है: “मैं कसदियों को उभारने पर हूं, वे क्रूर और उतावली करनेवाली जाति हैं, जो पराए वासस्थानों के अधिकारी होने के लिये पृथ्वी भर में फैल गए हैं। वे भयानक और डरावने हैं, वे आप ही अपने न्याय की बड़ाई और प्रशंसा का कारण हैं। उनके घोड़े चीतों से भी अधिक वेग चलनेवाले हैं, और सांझ को आहेर करनेवाले हुंडारों से भी अधिक क्रूर हैं; उनके सवार दूर दूर कूदते-फांदते आते हैं। हां, वे दूर से चले आते हैं; और आहेर पर झपटनेवाले उक़ाब की नाईं झपट्टा मारते हैं। वे सब के सब उपद्रव करने के लिये आते हैं; साम्हने की ओर मुख किए हुए वे सीधे बढ़े चले जाते हैं, और बंधुओं को बालू के किनकों के समान बटोरते हैं। राजाओं को वे ठट्ठों में उड़ाते और हाकिमों का उपहास करते हैं; वे सब दृढ़ गढ़ों को तुच्छ जानते हैं, क्योंकि वे दमदमा बान्धकर उनको जीत लेते हैं। तब वे वायु की नाईं चलते और मर्यादा छोड़कर दोषी ठहरते हैं, क्योंकि उनका बल ही उनका देवता है।”
-
-
दुष्ट और कब तक रहेगा?प्रहरीदुर्ग—2000 | फरवरी 1
-
-
12. कसदी सेना दूसरे लोगों को क्या समझती है, और उसे किस इलज़ाम में ‘दोषी ठहराया’ जाएगा?
12 कसदी सेना राजाओं और हाकिमों का मज़ाक उड़ाती है। और उन सभी राजाओं और हाकिमों के पास इतनी भी ताकत नहीं है कि उस सेना को आगे बढ़ने से रोक सके। बाबुल की सेना ‘सब दृढ़ गढ़ों को तुच्छ जानती है’ या उनकी हँसी उड़ाती है। कैसे? जब वह मिट्टी का ऊँचा टीला बनाकर, यानी ‘दमदमा बान्धकर’ किसी भी गढ़ पर हमला करती है, तो कोई भी गढ़ उनके आगे टिक नहीं पाता। सब ढह जाते हैं। यहोवा के ठहराए हुए समय में, वो भयंकर दुश्मन सचमुच “वायु की नाईं” आगे बढ़ेगा। लेकिन उसे यहूदा और यरूशलेम पर हमला करने और परमेश्वर के लोगों को हानि पहुँचाने के इलज़ाम में ‘दोषी ठहराया’ जाएगा। ज़बरदस्त फतह हासिल करके कसदी सेनापति सीना तानकर कहेगा: ‘ये ताकत हमारे देवता की ओर से है।’ (NW) लेकिन उसे क्या मालूम कि असलियत क्या है!
-