-
अपने उद्धारकर्ता परमेश्वर में अति प्रसन्नप्रहरीदुर्ग—2000 | फरवरी 1
-
-
14-16. हबक्कूक 3:14, 15 के मुताबिक यहोवा के लोगों का और उनके दुश्मनों का क्या होगा?
14 अरमगिदोन की लड़ाई में, यहोवा के “अभिषिक्त” जन का नाश करने की कोशिश करनेवालों को उलझन में डाल दिया जाएगा। हबक्कूक 3:14, 15 के मुताबिक, भविष्यवक्ता यहोवा से कहता है: “तू ने उसके योद्धाओं के सिरों को उसी की बर्छी से छेदा है, वे मुझ को तितर-बितर करने के लिये बवंडर की आंधी की नाईं आए, और दीन लोगों को घात लगाकर मार डालने की आशा से आनन्दित थे। तू अपने घोड़ों पर सवार होकर समुद्र से हां, जलप्रलय से पार हो गया।”
-
-
अपने उद्धारकर्ता परमेश्वर में अति प्रसन्नप्रहरीदुर्ग—2000 | फरवरी 1
-
-
16 लेकिन यह सब इतने में ही खत्म नहीं होगा। तब यहोवा अपनी महाशक्तिशाली आत्मिक सेनाओं का इस्तेमाल करके अपने दुश्मनों का पूरी तरह से विनाश कर देगा। यीशु मसीह और उसकी स्वर्गीय सेना, जो “घोड़ों” पर बैठी है, हिलोरे खानेवाले “समुद्र” और “जलप्रलय” को पार करता हुए, यानी दुश्मन मनुष्यजाति का संहार करते हुए विजय की तरफ बढ़ती जाएगी। (प्रकाशितवाक्य 19:11-21) तब इस ज़मीन पर बुरे लोगों का नामो-निशान नहीं रहेगा। ये परमेश्वर के इंसाफ और उसकी ताकत की क्या ही बेहतरीन मिसाल होगी!
-