वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यहोवा पर भरोसा रखें और हमेशा जीएँ!
    प्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2018 | नवंबर
    • 7. जब हबक्कूक ने अपनी परेशानी यहोवा को बतायी, तब यहोवा ने क्या किया?

      7 हबक्कूक 1:5-7 पढ़िए। अपनी चिंताएँ यहोवा को बताने के बाद हबक्कूक ने सोचा होगा कि पता नहीं, यहोवा क्या करेगा। लेकिन एक प्यार करनेवाले पिता की तरह यहोवा ने समझा कि हबक्कूक के मन में क्या चल रहा है। उसे पता था कि हबक्कूक बहुत दुखी है और उससे मदद माँग रहा है। इस वजह से यहोवा ने हबक्कूक को डाँटा नहीं, बल्कि उसे बताया कि बहुत जल्द वह विश्‍वासघाती यहूदियों के साथ क्या करनेवाला है। दरअसल शायद हबक्कूक ही वह पहला व्यक्‍ति था, जिसे यहोवा ने बताया कि यहूदियों को जल्द ही सज़ा मिलनेवाली है।

      8. यहोवा की बात सुनकर हबक्कूक उलझन में क्यों पड़ गया?

      8 यहोवा ने हबक्कूक को बताया कि वह बस कदम उठाने ही वाला है। वह कसदियों यानी बैबिलोन के लोगों के ज़रिए यहूदा के दुष्ट और हिंसक लोगों को सज़ा देगा। यह “तुम्हारे दिनों में” होगा, यह कहकर यहोवा ने बताया कि हबक्कूक के जीते-जी या उस समय के इसराएलियों के दिनों में ही सज़ा दी जाएगी। यहोवा की बात सुनकर हबक्कूक उलझन में पड़ गया। बैबिलोन के लोग बहुत क्रूर थे, वे तो इसराएलियों से भी ज़्यादा हिंसक थे। इसराएली कम-से-कम यहोवा के स्तर जानते थे, मगर बैबिलोन के लोगों को तो इनकी कोई परवाह नहीं थी। फिर यहोवा ऐसे विधर्मी राष्ट्र के ज़रिए अपने लोगों को सज़ा देने की क्यों सोच रहा है? इससे तो यहूदा में मुसीबतें बढ़ जाएँगी।a अगर आप हबक्कूक की जगह होते, तो आपको कैसा लगता?

  • यहोवा पर भरोसा रखें और हमेशा जीएँ!
    प्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2018 | नवंबर
    • a हबक्कूक 1:5 में “तुम” शब्द बहुवचन में है, जिससे पता चलता है कि इस विपत्ति का असर यहूदा के सब लोगों पर होता।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें