वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यहोवा के न्याय करने का दिन निकट है!
    प्रहरीदुर्ग—2001 | फरवरी 15
    • 17. सपन्याह 1:14-16 के मुताबिक यहोवा के न्याय का दिन कितना करीब है?

      17 यहोवा के न्याय का दिन कितना करीब है? सपन्याह 1:14-16 में परमेश्‍वर हमें यकीन दिलाता है: “यहोवा का भयानक दिन निकट है, वह बहुत वेग से समीप चला आता है; यहोवा के दिन का शब्द सुन पड़ता है, वहां वीर दु:ख के मारे चिल्लाता है। वह रोष का दिन होगा, वह संकट और सकेती का दिन, वह उजाड़ और उधेड़ का दिन, वह अन्धेर और घोर अन्धकार का दिन, वह बादल और काली घटा का दिन होगा। वह गढ़वाले नगरों और ऊंचे गुम्मटों के विरुद्ध नरसिंगा फूंकने और ललकारने का दिन होगा।”

  • यहोवा के न्याय करने का दिन निकट है!
    प्रहरीदुर्ग—2001 | फरवरी 15
    • 19, 20. (क) परमेश्‍वर ने जब यहूदा और यरूशलेम को नाश किया तब कैसी घटनाएँ घटी थीं? (ख) जल्द ही यहोवा जहाँ चाहे वहाँ नाश करनेवाला है, तो इस बारे में कौन-से सवाल उठ खड़े होते हैं?

      19 जिस दिन यहूदा और यरूशलेम पर परमेश्‍वर ने अपनी जलजलाहट प्रकट की थी वह दिन उनके लिए “संकट और सकेती का दिन” साबित हुआ था। बाबुल की सेना ने यहूदा के लोगों को इतना तड़पाया कि वे अपनी मौत और सर्वनाश को पास आता देखकर पागल-से हो गए थे। ‘उजाड़ और उधेड़ का वह दिन,’ अंधकार, बादल और काली घटा का दिन था। ऐसा सिर्फ लाक्षणिक तौर पर ही नहीं बल्कि सचमुच में भी हुआ था क्योंकि धुएँ और लोथों से सारा इलाका भर गया था। वह “नरसिंगा फूंकने और ललकारने का दिन” था। लोगों को चेतावनियाँ देने के बावजूद उनके कानों पर जूँ तक नहीं रेंगी थी।

      20 जब बाबुल की सेना आकर दीवार तोड़नेवाले यंत्रों से “ऊंचे गुम्मटों” को ढाने लगी तो यरूशलेम के पहुरुए देखते ही रह गए। उसी तरह इस दुष्ट संसार के गढ़वाले किले भी यहोवा के स्वर्गीय हथियारों के सामने बेकार साबित होंगे। यहोवा अपने हथियारों के ज़रिए बहुत जल्द जहाँ चाहे वहाँ विनाश करेगा। क्या आप उस विनाश से बचना चाहते हैं? क्या आपने यहोवा के पक्ष में दृढ़ खड़े रहने का फैसला कर लिया है जो “अपने सब प्रेमियों की तो रक्षा करता, परन्तु सब दुष्टों को सत्यानाश करता है”?—भजन 145:20.

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें