-
सच्चा प्रभु न्याय के लिए आता हैप्रहरीदुर्ग—1989 | जुलाई 1
-
-
यहोवा उसके लोगों से उनका सब से उत्तम उसे भेंट करने की अपेक्षा रखता है। परमेश्वर पहले उसके लोगों के लिए उसका प्रेम व्यक्त करता है। फिर भी, पुरोहितों ने लोगों से बलिदान के लिए अंधे, बीमार और लँगडे पशुओं का स्वीकार करने के द्वारा उसके नाम की उपेक्षा की। यहोवा उन स्वार्थी पुरोहितों में या उनके हाथों की निकृष्ट भेंटों में कोई दिलचस्पी नहीं रखता। लेकिन वे चाहे जो भी करे, यहोवा का “नाम अन्य जातियों में भययोग्य” होगा।—१:१-१४.
-
-
सच्चा प्रभु न्याय के लिए आता हैप्रहरीदुर्ग—1989 | जुलाई 1
-
-
● १:१३—ये विश्वासहीन याजक इन बलिदानों को एक भारी धर्मक्रिया, एक बोझ, के रूप में देखते थे। वे यहोवा की पवित्र बातों का तिरस्कार किया या उन्हें तुच्छ माना। हम कभी भी “धन्यवाद रूपी बलि” को केवल एक आडम्बर के रूप में न चढ़ाए!—होशे. १४:२; इब्रानियों १३:१५.
-