-
परमेश्वर के राज के बारे में मिसालेंयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
इसके बाद यीशु चेलों को तीन और मिसालें बताता है। पहली मिसाल, “स्वर्ग का राज ज़मीन में छिपे खज़ाने की तरह है जो एक आदमी को मिलता है। वह इसे दोबारा वहीं छिपा देता है और खुशी के मारे जाकर अपना सबकुछ बेच देता है और उस ज़मीन को खरीद लेता है।”—मत्ती 13:44.
-
-
परमेश्वर के राज के बारे में मिसालेंयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
दोनों ही मिसालों में यीशु बताता है कि जो चीज़ अनमोल है उसे पाने के लिए उन आदमियों ने क्या किया। व्यापारी ने बेशकीमती मोती को पाने के लिए फौरन अपना सबकुछ बेच दिया। उसी तरह जब एक आदमी को पता चला कि फलाँ ज़मीन में खज़ाना छिपा है, तो उसे खरीदने के लिए उसने अपना सबकुछ बेच दिया। दोनों आदमियों ने जो कीमती है उसे खरीदने के लिए अपना सबकुछ बेच दिया। उसी तरह परमेश्वर से मार्गदर्शन पाने के लिए कई सारे त्याग करना ज़रूरी है। (मत्ती 5:3) यीशु की बातें सुननेवाले कुछ लोगों ने पहले ही कई त्याग किए हैं ताकि वे परमेश्वर से मार्गदर्शन पा सकें और यीशु के चेले बन सकें।—मत्ती 4:19, 20; 19:27.
-