-
हम सब एक हों जैसे यहोवा और यीशु एक हैंप्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2018 | जून
-
-
भेदभाव निकालने के लिए प्यार और नम्रता ज़रूरी है
8. कौन-सा अहम सिद्धांत हमारी एकता की बुनियाद है? समझाइए।
8 यीशु ने एक अहम सिद्धांत सिखाया, जो हमारी एकता की बुनियाद है। उसने अपने चेलों से कहा, “तुम सब भाई हो।” (मत्ती 23:8, 9 पढ़िए।) हम इस मायने में भाई हैं कि हम सब आदम की संतान हैं। (प्रेषि. 17:26) लेकिन यीशु समझा रहा था कि उसके चेले एक और मायने में भाई-बहन हैं। वह यह कि वे सब यहोवा को अपना पिता मानते हैं। (मत्ती 12:50) वे परमेश्वर के परिवार का हिस्सा बने हैं और प्यार और विश्वास की वजह से उनमें एकता है, इसलिए प्रेषितों ने मंडलियों को लिखी चिट्ठियों में दूसरे मसीहियों को अपने भाई-बहन कहा।—रोमि. 1:13; 1 पत. 2:17; 1 यूह. 3:13.a
-
-
हम सब एक हों जैसे यहोवा और यीशु एक हैंप्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2018 | जून
-
-
a शब्द “भाई” या “भाइयों” में मंडली की बहनें भी शामिल हो सकती हैं। हालाँकि पौलुस ने रोम को लिखी चिट्ठी में “भाइयो” कहा, मगर उसका मतलब बहनें भी था, क्योंकि उसने चिट्ठी में कुछ बहनों का भी ज़िक्र किया। (रोमि. 16:3, 6, 12) कई सालों से प्रहरीदुर्ग में मंडली के मसीहियों के लिए शब्द ‘भाई और बहन’ इस्तेमाल हो रहे हैं।
-