वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • “हमें बता, ये सब बातें कब होंगी?”
    प्रहरीदुर्ग—2013 | जुलाई 15
    • 16. बाइबल की और किन आयतों में यीशु के आने का ज़िक्र किया गया है?

      16 विश्‍वासयोग्य और सूझ-बूझ से काम लेनेवाले दास के बारे में यीशु ने कहा: “सुखी होगा वह दास अगर उसका मालिक आने पर उसे ऐसा ही करता पाए!” कुंवारियों के दृष्टांत में यीशु ने बताया: “जिस दौरान वे [तेल] खरीदने जा रही थीं, दूल्हा आ गया।” तोड़ों के दृष्टांत में यीशु ने कहा: “बहुत दिन बीतने के बाद उन दासों का मालिक आया।” इसी दृष्टांत में मालिक ने कहा: “लौटने पर जो मेरा है वह तो मैं पाता ही।” (मत्ती 24:46; 25:10, 19, 27) यीशु के आने के सिलसिले में दिए गए ये चार हवाले किस समय के बारे में बता रहे हैं?

      17. मत्ती 24:46 में यीशु के आने का जो ज़िक्र किया गया है, उस बारे में अब तक हम क्या बताते आए थे?

      17 अब तक हम अपने साहित्य में बताते आए थे कि ये आखिरी चार आयतें यीशु के सन्‌ 1918 में आने पर लागू होती हैं। उदाहरण के लिए, ‘विश्‍वासयोग्य और सूझ-बूझ से काम लेनेवाले दास’ के बारे में कही यीशु की बात को ही लीजिए। (मत्ती 24:45-47 पढ़िए।) हमें लगता था कि आयत 46 में जिस “आने” की बात की गयी है, वह उस वक्‍त की बात है जब यीशु सन्‌ 1918 में अभिषिक्‍त जनों की आध्यात्मिक हालत का मुआयना करने आया था, और हमें यह भी लगता था कि सन्‌ 1919 में दास को मालिक की सारी संपत्ति पर अधिकारी ठहराया गया था। (मला. 3:1) लेकिन यीशु की भविष्यवाणी का गहराई से अध्ययन करने पर यह ज़ाहिर होता है कि उसकी भविष्यवाणी के कुछ हिस्सों के पूरा होने के वक्‍त के बारे में हमारी जो समझ है, उसमें कुछ फेरबदल करने की ज़रूरत है। ऐसा क्यों?

      18. यीशु की पूरी भविष्यवाणी की जाँच करने से हम उसके आने के बारे में किस नतीजे पर पहुँचते हैं?

      18 मत्ती 24:46 के पहले की आयतों में जहाँ पर भी यीशु के ‘आने’ का ज़िक्र किया गया है, वह उस समय के बारे में है जब यीशु महा-संकट के दौरान फैसला सुनाने और न्याय करने आएगा। (मत्ती 24:30, 42, 44) साथ ही, जैसा हमने पैराग्राफ 12 में देखा, मत्ती 25:31 में बताया गया यीशु का ‘आना’ भी उसी वक्‍त होगा जब वह भविष्य में न्याय करने आएगा। तो इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस नतीजे पर पहुँचना सही होगा कि मत्ती 24:46, 47 में दर्ज़ बात, यानी यीशु का विश्‍वासयोग्य दास को अपनी सारी संपत्ति पर अधिकारी ठहराने के लिए आना, भी भविष्य में ही होगी, जब वह महा-संकट के दौरान आएगा। दरअसल, यीशु की पूरी भविष्यवाणी की जाँच करने से यह साफ हो जाता है कि उसके आने के बारे में बतानेवाले ये आठों हवाले भविष्य के बारे में हैं, जब यीशु महा-संकट के दौरान न्याय करने आएगा।

  • “हमें बता, ये सब बातें कब होंगी?”
    प्रहरीदुर्ग—2013 | जुलाई 15
हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें