-
पोर्नोग्राफीसजग होइए!—2013 | अप्रैल
-
-
“हर वह आदमी जो किसी स्त्री को ऐसी नज़र से देखता रहता है जिससे उसके मन में स्त्री के लिए वासना पैदा हो, वह अपने दिल में उस स्त्री के साथ व्यभिचार कर चुका।”—मत्ती 5:28.
-
-
पोर्नोग्राफीसजग होइए!—2013 | अप्रैल
-
-
मिसाल के लिए, बाइबल साफ-साफ बताती है कि जब एक शादी-शुदा आदमी ऐसी ‘किसी स्त्री को देखता रहता है’ जिससे उसकी शादी नहीं हुई है, और उसके साथ लैंगिक संबंध रखने की इच्छा रखता है, तो यह उसे व्यभिचार की ओर ले जा सकता है। बाइबल में दिया यह सिद्धांत शादी-शुदा और अविवाहित दोनों पर लागू होता है, जो लैंगिक संबंध रखने की इच्छा से अश्लील तसवीरें ‘देखते रहते हैं।’ इसमें कोई दो राय नहीं कि परमेश्वर इस तरह के चालचलन से नफरत करता है।
-