-
हम परमेश्वर की नज़र में साफ और शुद्ध कैसे हो सकते हैं?खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्वर से जानें
-
-
4. बुरी आदतों को छोड़िए!
यहोवा की मदद से हम कोई भी बुरी आदत छोड़ सकते हैं
अगर आप सिगरेट पीते हैं या किसी और तरह का नशा करते हैं, तो आप जानते हैं कि यह लत छोड़ना कितना मुश्किल होता है। इसे आप कैसे छोड़ सकते हैं? पहले सोचिए कि इस लत का आप पर क्या असर हो सकता है। मत्ती 22:37-39 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
तंबाकू का सेवन करने या किसी और तरह का नशा करने से यहोवा के साथ आपकी दोस्ती पर क्या असर पड़ता है?
ऐसी बुरी लत का आपके परिवारवालों और आपके आस-पास रहनेवालों पर क्या असर पड़ेगा?
बुरी आदतों को छोड़ने के लिए योजना बनाइए।a वीडियो देखिए।
फिलिप्पियों 4:13 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
प्रार्थना करना, अध्ययन करना और सभाओं में जाना अच्छी आदतें हैं। इन अच्छी आदतों से बुरी आदतों को छोड़ने की ताकत कैसे मिल सकती है?
5. गंदे खयाल और गंदे कामों को छोड़ने की जी-तोड़ कोशिश कीजिए
कुलुस्सियों 3:5 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
हम कैसे जानते हैं कि पोर्नोग्राफी, सेक्सटिंगb और हस्तमैथुन यहोवा की नज़र में अशुद्ध काम हैं?
यहोवा चाहता है कि हम नैतिक तौर पर शुद्ध रहें। क्या आपको लगता है कि यहोवा कुछ ज़्यादा की माँग कर रहा है? आप ऐसा क्यों कहेंगे?
गंदे खयाल ठुकराने के लिए क्या करें, यह जानने के लिए वीडियो देखिए।
यीशु ने एक मिसाल देकर समझाया था कि नैतिक रूप से शुद्ध बने रहने के लिए हमें सख्त कदम उठाना चाहिए। मत्ती 5:29, 30 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
यीशु यहाँ शरीर के किसी अंग को सच में काटने की बात नहीं कर रहा था, बल्कि हमें कुछ कदम उठाने के लिए कह रहा था। जब एक व्यक्ति के मन में गंदे खयाल आते हैं, तो उसे कौन-से सख्त कदम उठाने चाहिए?c
अगर आप गंदे खयालों को अपने दिमाग से निकालने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं, तो यकीन रखिए कि यहोवा आपकी मेहनत की कदर करता है। भजन 103:13, 14 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
अगर आप किसी गंदी आदत को छोड़ने की बहुत कोशिश कर रहे हैं, तो इस वचन से कैसे आपको बढ़ावा मिलता है कि आप हार न मानें?
कोशिश करनेवालों की हार नहीं होती!
नाकाम होने पर आप शायद सोचें, ‘अब कोशिश करने का क्या फायदा?’ लेकिन ज़रा इस बात पर ध्यान दीजिए: अगर एक धावक दौड़ते-दौड़ते गिर जाए, तो क्या इसका यह मतलब है कि वह दौड़ में हार चुका है या उसे दोबारा शुरू से दौड़ना होगा? जी नहीं। उसी तरह, अगर आप कोई बुरी आदत छोड़ने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं और एक-दो बार नाकाम हो जाते हैं, तो इसका यह मतलब नहीं कि आप हार गए हैं। या अब तक आपने जो मेहनत की है, वह सब बेकार हो गयी। जी नहीं! जो कोशिश करते हैं वे कभी-कभी गिर भी जाते हैं। लेकिन कोशिश करनेवालों की हार नहीं होती! इसलिए हिम्मत मत हारिए! यहोवा की मदद से आप अपनी बुरी आदत ज़रूर छोड़ पाएँगे।
-
-
शराब के बारे में बाइबल में क्या बताया गया है?खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्वर से जानें
-
-
6. शराब की लत कैसे छोड़ें?
एक आदमी बहुत ज़्यादा शराब पीता था। ध्यान दीजिए कि वह यह लत कैसे छोड़ पाया। वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
शराब पीकर डीमीट्री कैसा बन जाता था?
क्या उसके लिए शराब छोड़ना आसान था?
आखिरकार वह अपनी लत कैसे छोड़ पाया?
1 कुरिंथियों 6:10, 11 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
यहोवा की नज़र में पियक्कड़पन कितनी गंभीर बात है?
किस बात से पता चलता है कि जिसे शराब पीने की लत है, वह सुधर सकता है?
मत्ती 5:30 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
यहाँ हाथ काटकर फेंकने का मतलब है कि हमें यहोवा की मरज़ी के मुताबिक जीने के लिए शायद कुछ त्याग करने पड़ें। अगर आप शराब की लत नहीं छोड़ पा रहे हैं, तो आप क्या कर सकते हैं?a
1 कुरिंथियों 15:33 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
अगर आप ऐसे लोगों की संगति करते हैं जो बहुत ज़्यादा शराब पीते हैं, तो इसका आप पर क्या असर हो सकता है?
-