वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • जब हथियारबंद डाकू हमला करते हैं
    प्रहरीदुर्ग—1998 | दिसंबर 15
    • जब हथियारबंद डाकू हमला करते हैं

      लेकिन अगर डाकू आपके घर में घुस आते हैं और आपका सामना करते हैं तो आपको क्या करना चाहिए? याद रखिए कि आपकी ज़िंदगी आपकी धन-संपत्ति से ज़्यादा कीमती है। मसीह यीशु ने कहा: “बुरे का सामना न करना; परन्तु जो कोई तेरे दहिने गाल पर थप्पड़ मारे, उस की ओर दूसरा भी फेर दे। और यदि कोई . . . तेरा कुरता लेना चाहे, तो उसे दोहर भी ले लेने दे।”—मत्ती ५:३९, ४०.

      यह एक बुद्धिमानी भरी सलाह है। हालाँकि यह ज़रूरी नहीं है कि मसीही चोरों को घर की कीमती चीज़ों के बारे में सब कुछ बता दें, पर देखा गया है कि अगर डाकुओं को यह एहसास हो जाए कि उनकी बात मानी नहीं जा रही, उन्हें सही-सही जानकारी नहीं दी जा रही या फँसाया जा रहा है तो वे और ज़्यादा बदसलूकी करने लगते हैं। बहुत सारे डाकू “सुन्‍न होकर, लुचपन में लग गए हैं” इसलिए वे बहुत जल्दी भड़क उठते हैं और नीचता और बेरहमी से व्यवहार करते हैं।—इफिसियों ४: १९.

      सेमुएल एक बिल्डिंग में रहता है। एक बार डाकुओं ने उसकी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया और हर फ्लैट में जाकर लोगों को लूटने लगे। सेमुएल ने बंदूकें चलने, दरवाज़ों को तोड़ने और लोगों के चीखने-चिल्लाने, और रोने-पीटने की आवाज़ें सुनीं। बचकर निकलना नामुमकिन था। सेमुएल ने अपनी बीवी और तीन बेटों से कहा कि वे घुटनों के बल बैठ जायें, हाथ ऊपर उठा लें और बस आँखें बंद करके रुके रहें। जब डाकू उसके घर में धड़धड़ाते हुए घुसे तो उसने आँखें नीची करके उनसे बात की क्योंकि वह जानता था कि अगर वह उनकी तरफ देखेगा तो डाकू यह सोचेंगे कि बाद में वो उनकी पहचान करा देगा। उसने कहा: “अन्दर आइए, आपको जो चाहिए, वो ले जाइए। आप कुछ भी ले जा सकते हैं। हम यहोवा के साक्षी हैं इसलिए हम आपको नहीं रोकेंगे।” यह सुनकर डाकू हैरान हो गए। अगले एक घंटे के दौरान कुल मिलाकर १२ आदमियों के बंदूकधारी दल आए। वे उस घर से ज़ेवर, रुपये और इलेक्ट्रॉनिक सामान ले गए पर उन्होंने इस परिवार को न तो मारा ना ही छुरों से उन पर वार किया जैसा उन्होंने बिल्डिंग के बाकी लोगों के साथ किया था। सेमुएल के परिवार ने यहोवा को धन्यवाद दिया क्योंकि उनकी जान बच गई थी।

      इस घटना से पता चलता है कि जो लोग डाकुओं को रुपया और सामान लूटने से नहीं रोकते उन्हें शायद डाकू चोट न पहुँचाएं।a

  • जब हथियारबंद डाकू हमला करते हैं
    प्रहरीदुर्ग—1998 | दिसंबर 15
    • a बेशक हम डाकुओं की हर बात नहीं मान सकते। यहोवा के सेवक डाकुओं का कहना मानने के लिए परमेश्‍वर का कानून नहीं तोड़ते। मिसाल के तौर पर, एक मसीही बहन बलात्कार के लिए कभी भी राज़ी नहीं होगी।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें