-
यीशु का बपतिस्मायीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
जब यीशु पानी में से ऊपर आता है, तो ‘आकाश खुल जाता है।’ शायद इसका यह मतलब है कि धरती पर आने से पहले उसने जो ज़िंदगी बितायी थी, वह सारी बातें उसे याद आती हैं। उसे वह सारी सच्चाइयाँ भी याद आती हैं जो स्वर्ग में उसके पिता ने उसे सिखायी थीं।
-
-
जब शैतान लुभाए, तो यीशु की तरह ठुकराइएयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
जब यीशु का बपतिस्मा होता है, तो उसके तुरंत बाद परमेश्वर की पवित्र शक्ति उसे यहूदिया के वीराने में ले जाती है। आपको याद होगा कि उसके बपतिस्मे के समय “आकाश खुल गया” था। (मत्ती 3:16) इसका मतलब यह है कि अब उसकी याद ताज़ा हो जाती है कि उसने स्वर्ग में क्या-क्या किया था और अपने पिता से क्या-क्या सीखा था। अब उसे वीराने में कितनी सारी बातों पर मनन करना है!
-