-
“तू सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा की उपासना कर”सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
1, 2. ईसवी सन् 29 के अक्टूबर-नवंबर में यीशु यहूदिया के वीराने में कैसे पहुँचता है? वहाँ क्या होता है? (शुरूआती तसवीर देखें।)
ईसवी सन् 29 के अक्टूबर-नवंबर की बात है। अभी-अभी यीशु का बपतिस्मा हुआ है और उसका अभिषेक किया गया है। पवित्र शक्ति उसे यहूदिया के वीराने में ले आयी है जो मृत सागर के उत्तर में है। तंग घाटियों से भरा यह चट्टानी इलाका बिलकुल सुनसान है। यहाँ यीशु 40 दिन बिताता है। इस शांत माहौल में वह उपवास करता है, प्रार्थना करता है और मनन करता है। शायद इस दौरान यहोवा अपने बेटे यीशु से बात करता है और आनेवाली परीक्षा का सामना करने के लिए उसे मज़बूत करता है।
2 यीशु को खाना खाए काफी दिन हो चुके हैं। उसे बहुत भूख लगी है और वह कमज़ोर महसूस कर रहा है। तभी शैतान उसके पास आता है। इसके बाद कुछ ऐसा होता है जिससे एक अहम मसले का खुलासा होता है। इस मसले में वे सभी शामिल हैं जो शुद्ध उपासना करते हैं। आप भी इसमें शामिल हैं।
-
-
“तू सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा की उपासना कर”सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
3, 4. (क) शैतान ने यीशु को पहला और दूसरा प्रलोभन देते समय अपनी बात कैसे शुरू की? (ख) वह यीशु के मन में किस बात पर शक पैदा करना चाहता था? (ग) आज भी शैतान कैसे यही पैंतरा अपनाता है?
3 मत्ती 4:1-7 पढ़िए। गौर कीजिए कि शैतान ने यीशु को कैसे फुसलाने की कोशिश की। उसने यीशु को पहला और दूसरा प्रलोभन देते समय बड़ी चालाकी से उससे कहा, “अगर तू परमेश्वर का एक बेटा है।” क्या शैतान को शक था कि यीशु परमेश्वर का बेटा है भी कि नहीं? जी नहीं। एक स्वर्गदूत होने के नाते वह अच्छी तरह जानता था कि यीशु परमेश्वर का पहलौठा बेटा है। (कुलु. 1:15) उसे यह भी पता था कि यहोवा ने स्वर्ग से यीशु के बारे में कहा था, “यह मेरा प्यारा बेटा है। मैंने इसे मंज़ूर किया है।” (मत्ती 3:17) लेकिन शैतान यीशु के मन में शक पैदा करना चाहता था कि क्या यहोवा पर भरोसा किया जा सकता है, क्या वह सच में उसकी परवाह करता है। जब वह यीशु को फुसलाने के लिए उससे कहता है कि वह पत्थरों को रोटियाँ बना ले, तो वह मानो यीशु से कह रहा था, ‘क्या तू वाकई परमेश्वर का बेटा है? अगर है तो तेरा पिता तुझे इस वीराने में भूखा क्यों मार रहा है?’ इसके बाद जब वह यीशु से कहता है कि वह मंदिर से कूद जाए, तो एक तरह से वह उससे कहता है, ‘तू परमेश्वर का बेटा है न, क्या तू अपने पिता पर भरोसा कर सकता है कि अगर तू यहाँ से कूदे तो वह तुझे बचा लेगा?’
-