-
समर्पण करना और बपतिस्मा लेना क्यों ज़रूरी है?खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्वर से जानें
-
-
2. जो लोग बपतिस्मा लेकर यहोवा के साक्षी बनते हैं, उन्हें वह क्या आशीषें देता है?
बपतिस्मा लेने पर यहोवा आपका पिता बन जाता है और आप उसके परिवार का हिस्सा बन जाते हैं। इसके बाद आप कई तरीकों से यहोवा का प्यार महसूस कर पाते हैं और उसके साथ आपका रिश्ता और भी खास और गहरा हो जाता है। (मलाकी 3:16-18 पढ़िए।) इसके अलावा, आपको दुनिया-भर में कई मसीही भाई-बहन मिलते हैं जो यहोवा से और आपसे बहुत प्यार करते हैं। (मरकुस 10:29, 30 पढ़िए।) बेशक बपतिस्मा लेने से पहले आपको कुछ कदम उठाने होंगे। आपको यहोवा के बारे में सीखना होगा, उससे प्यार करना होगा और उसके बेटे पर विश्वास करना होगा। फिर आपको यहोवा को अपना जीवन समर्पित करना होगा। यह सब करने के बाद जब आप बपतिस्मा लेंगे, तो आपको हमेशा की ज़िंदगी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। तभी परमेश्वर के वचन में लिखा है, ‘बपतिस्मा तुम्हें बचा रहा है।’—1 पतरस 3:21.
-
-
आप ज़ुल्मों का सामना कर सकते हैं!खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्वर से जानें
-
-
जब हम यहोवा की सेवा करने का फैसला करते हैं, तो हमारे परिवार में से कुछ लोग शायद इस फैसले से खुश न हों। यीशु इस बात को अच्छी तरह जानता था। मत्ती 10:34-36 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
जब एक व्यक्ति यहोवा की सेवा करने का फैसला करता है, तो शायद उसके परिवारवाले क्या करें?
इस बात को और अच्छी तरह समझने के लिए वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
अगर कोई दोस्त या रिश्तेदार आपको यहोवा की सेवा करने से रोके, तो आप क्या करेंगे?
भजन 27:10 और मरकुस 10:29, 30 पढ़िए। हर वचन को पढ़ने के बाद आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
जब परिवारवाले या दोस्त आपका विरोध करें, तो इस वादे से कैसे आपको मदद मिल सकती है?
-