वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • प्रभु का संध्या भोज आपके लिए बहुत बड़ा अर्थ रखता है
    प्रहरीदुर्ग—2003 | अप्रैल 1
    • दाखरस के प्याले के मामले में भी यही बात सच है। यीशु ने कहा: “यह कटोरा मेरे उस लोहू में जो तुम्हारे लिये बहाया जाता है [“इसका मतलब,” NW] नई वाचा है।”—लूका 22:20.

      मत्ती के वृत्तांत में यीशु ने कटोरे के बारे में कहा: “यह वाचा का मेरा वह लोहू है जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है।” (मत्ती 26:28) यीशु ने कटोरे में दाखरस को अपने खून का प्रतिनिधि या चिन्ह बताया। उसने अपने बहाए गए लहू के आधार पर आत्मा से अभिषिक्‍त चेलों के साथ “नई वाचा” बाँधी, जो स्वर्ग में उसके साथ, राजा और याजक की हैसियत से राज्य करते।—यिर्मयाह 31:31-33; यूहन्‍ना 14:2, 3; 2 कुरिन्थियों 5:5; प्रकाशितवाक्य 1:5, 6; 5:9, 10; 20:4, 6.

      कटोरे का दाखरस इस बात की भी याद दिलाता है कि यीशु के बहाए गए खून के ज़रिए “पापों की क्षमा” पाना मुमकिन है, इस तरह दाखरस पीनेवालों को यीशु के साथ स्वर्ग में राज्य करने का मौका मिलता है। तो यह साफ है कि स्वर्ग जाने की आशा रखनेवाले लोग ही, जिनकी एक सीमित संख्या है, स्मारक के दिन रोटी खाने और दाखरस पीने में हिस्सा ले सकते हैं।—लूका 12:32; इफिसियों 1:13, 14; इब्रानियों 9:22; 1 पतरस 1:3, 4.

      लेकिन यीशु के उन सभी दूसरे चेलों के बारे में क्या जो नई वाचा का भाग नहीं हैं? ये प्रभु की “अन्य भेड़ें” हैं जो मसीह के साथ स्वर्ग में शासन करने की नहीं बल्कि पृथ्वी पर फिरदौस में अनंतकाल तक जीने की आशा रखती हैं। (यूहन्‍ना 10:16, NW; लूका 23:43, NW; प्रकाशितवाक्य 21:3, 4) वफादार मसीहियों की यह “बड़ी भीड़” ‘दिन रात उस [परमेश्‍वर] की सेवा करती है’ और खुशी-खुशी प्रभु के संध्या भोज में हाज़िर होकर अपना एहसान प्रकट करती है। उनकी बोली और उनके काम असल में यह ऐलान करते हैं: “उद्धार के लिये हमारे परमेश्‍वर का जो सिंहासन पर बैठा है, और मेम्ने का जय-जय-कार हो।”—प्रकाशितवाक्य 7:9, 10, 14, 15.

  • प्रभु का संध्या भोज आपके लिए बहुत बड़ा अर्थ रखता है
    प्रहरीदुर्ग—2003 | अप्रैल 1
    • [पेज 6 पर बक्स/तसवीरें]

      “यह मेरी देह है” या “इसका मतलब मेरी देह है” कौन-सी बात ठीक है?

      जब यीशु ने कहा कि “द्वार मैं हूं” और “दाखलता मैं हूं” तब ऐसा किसी ने नहीं सोचा कि वह सच में एक वास्तविक दरवाज़ा या दाखलता है। (तिरछे टाइप हमारे।) (यूहन्‍ना 10:7; 15:1) वैसे ही जब द न्यू जरूशलेम बाइबल यीशु की कही यह बात लिखती है: “यह कटोरा नई वाचा है” तब हम यह नहीं सोचते कि कटोरा शाब्दिक तौर पर एक नई वाचा है। उसी तरह जब यीशु ने कहा कि रोटी उसकी देह ‘थी’ तो इसमें कोई शक नहीं रह जाता कि रोटी लाक्षणिक तौर पर यीशु के शरीर को चिन्हित करती है। इसलिए चार्ल्स बी. विलियम्स का अनुवाद कहता है: “यह मेरी देह को चित्रित करता है।”—लूका 22:19, 20.

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें