-
बपतिस्मा लेने का क्या मतलब है?पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए
-
-
यीशु के सिर्फ कुछ चेलों को पवित्र शक्ति से बपतिस्मा दिया जाता है। यानी पवित्र शक्ति से उनका अभिषेक किया जाता है क्योंकि उन्हें स्वर्ग में यीशु के साथ राजा और याजक के नाते काम करने के लिए चुना गया है।f (1 पतरस 1:3, 4; प्रकाशितवाक्य 5:9, 10) वे यीशु के उन लाखों चेलों पर राज करेंगे जिन्हें धरती पर फिरदौस में हमेशा जीने की आशा है।—मत्ती 5:5; लूका 23:43.
मसीह यीशु में और उसकी मौत में बपतिस्मा पाना: जिन चेलों का पवित्र शक्ति से बपतिस्मा होता है, वे ‘मसीह यीशु में भी बपतिस्मा पाते हैं।’ (रोमियों 6:3) यानी यह बपतिस्मा सिर्फ यीशु के अभिषिक्त चेलों के लिए है, जो स्वर्ग में उसके साथ मिलकर राज करेंगे। यह बपतिस्मा पाकर वे अभिषिक्त मसीहियों की मंडली का हिस्सा बनते हैं। इस मंडली की तुलना शरीर से की गयी है, जिसका सिर यीशु है और अभिषिक्त मसीही शरीर के अलग-अलग अंग हैं।—1 कुरिंथियों 12:12, 13, 27; कुलुस्सियों 1:18.
-
-
बपतिस्मा लेने का क्या मतलब है?पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए
-
-
“गेहूँ” उन लोगों को दर्शाता है, जो यीशु की बात सुनते हैं और उसकी आज्ञा मानते हैं। वे पवित्र शक्ति से बपतिस्मा पा सकते हैं। “भूसी” उन लोगों को दर्शाती है जो यीशु की बात नहीं सुनते। उन्हें आग से बपतिस्मा दिया जाएगा, यानी उन्हें हमेशा के लिए नाश कर दिया जाएगा।—मत्ती 3:7-12; लूका 3:16, 17.
-