-
यीशु ने किस तरह परमेश्वर की नेकी बुलंद कीप्रहरीदुर्ग—2010 | अगस्त 15
-
-
7. यीशु के पास क्या-क्या अनमोल विरासत थीं?
7 यीशु ने परमेश्वर की उपासना के लिए रखी सभाओं में नियमित तौर पर हाज़िर होकर दिखाया कि उसे आध्यात्मिक बातों में सच्ची दिलचस्पी है। उसका दिमाग सिद्ध था इसलिए इब्रानी शास्त्र से वह जो कुछ सुनता या पढ़ता, उन्हें अच्छी तरह से समझ लेता था। (लूका 4:16) उसके पास एक और अनमोल विरासत थी, वह थी उसका सिद्ध मानव शरीर जो इंसानों की खातिर कुरबान किया जाता। हो सकता है, अपने बपतिस्मे के वक्त जब यीशु प्रार्थना कर रहा था तो उसने भजन 40:6-8 में लिखे शब्दों को याद किया हो।—लूका 3:21; इब्रानियों 10:5-10 पढ़िए।a
-
-
यीशु ने किस तरह परमेश्वर की नेकी बुलंद कीप्रहरीदुर्ग—2010 | अगस्त 15
-
-
a प्रेषित पौलुस ने यूनानी भाषा के सेप्टुआजेंट अनुवाद से भजन 40:6-8 का हवाला दिया, जिसमें लिखा है, “तू ने मेरे लिए एक शरीर तैयार किया।” ये शब्द फिलहाल मौजूद पुराने इब्रानी शास्त्र की हस्तलिपियों में नहीं पाए जाते।
-