-
‘हालाँकि वह मर चुका है, मगर वह आज भी बोलता है’उनके विश्वास की मिसाल पर चलिए
-
-
5. यीशु ने “दुनिया की शुरूआत” के बारे में बात करते वक्त हाबिल का ज़िक्र क्यों किया था? (फुटनोट भी देखें।)
5 हाबिल का जन्म इंसान की सृष्टि के कुछ समय बाद हुआ था। यीशु ने “दुनिया की शुरूआत” के बारे में बात करते वक्त हाबिल का ज़िक्र किया था। (लूका 11:50, 51 पढ़िए।) ज़ाहिर है कि यीशु ने जिस “दुनिया” की बात की उसका मतलब ऐसे इंसान हैं जिन्हें पाप से छुड़ाया जाएगा। हालाँकि हाबिल धरती पर रहनेवाला चौथा इंसान था, मगर ऐसा लगता है कि परमेश्वर की नज़र में वही पहला इंसान था जो पाप से छुड़ाए जाने के लायक था।a इससे साफ है कि हाबिल ऐसे लोगों के बीच पला-बढ़ा था जो उसके लिए अच्छी मिसाल नहीं थे।
-
-
‘हालाँकि वह मर चुका है, मगर वह आज भी बोलता है’उनके विश्वास की मिसाल पर चलिए
-
-
a मूल भाषा में शब्द “दुनिया की शुरूआत” का मतलब इंसान की सबसे पहली संतान हैं। मगर इंसान का सबसे पहला बच्चा तो कैन था, तो फिर यीशु ने “दुनिया की शुरूआत” का ज़िक्र करते वक्त हाबिल की बात क्यों की? क्योंकि कैन ने ऐसे फैसले लिए और ऐसे काम किए जिनसे साफ ज़ाहिर था कि वह यहोवा के खिलाफ था। ऐसा मालूम होता है कि अपने माँ-बाप की तरह वह भी माफी पाने के लायक नहीं था और उसे दोबारा ज़िंदा नहीं किया जाएगा।
-