-
यीशु दौलत न बटोरने की सलाह देता हैयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
यीशु बताता है कि बहुत कम लोग यानी एक ‘छोटा झुंड’ परमेश्वर के राज की खोज करेगा। यह बात वह पहली बार बता रहा है। बाद में बताया गया कि उन लोगों की गिनती सिर्फ 1,44,000 होगी। यीशु बताता है कि उन्हें क्या आशीष मिलेगी: “तुम्हारे पिता ने तुम्हें राज देना मंज़ूर किया है।” ये लोग धन-दौलत के पीछे नहीं भागेंगे, क्योंकि वे जानते हैं कि चोर इसे चुरा सकते हैं। वे स्वर्ग में धन जमा करने के लिए मेहनत करेंगे जो कभी खत्म नहीं होता। वहीं पर उन्हें मसीह के साथ राज करने की आशीष मिलेगी।—लूका 12:32-34.
-
-
विश्वासयोग्य प्रबंधक, तैयार रहो!यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
यीशु ने बताया है कि सिर्फ एक “छोटे झुंड” को स्वर्ग के राज में जाने का मौका मिलेगा। (लूका 12:32) यह एक अनोखा इनाम है।। मगर उन्हें इसे हलके में नहीं लेना है। यीशु अब बताता है कि उस राज में जाने के लिए उन्हें सही नज़रिया रखना चाहिए।
-