-
पहले से सोचिए—होशियारी से काम लीजिएयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
पहला कर्ज़दार कहता है, “2,200 लीटर जैतून का तेल।” इस कर्ज़दार का जैतून का बहुत बड़ा बाग होगा या वह तेल बेचनेवाला व्यापारी होगा। प्रबंधक उससे कहता है, “यह ले अपना करारनामा जो तूने लिखा था और बैठकर फौरन 1,100 लिख दे।”—लूका 16:6.
-
-
पहले से सोचिए—होशियारी से काम लीजिएयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
प्रबंधक अभी-भी मालिक का काम सँभाल रहा है। उसके पास अभी-भी मालिक के कर्ज़दारों का कर्ज़ घटाने का अधिकार है। वह ऐसा करके उनसे दोस्ती कर रहा है ताकि जब उसकी नौकरी चली जाएगी, तो वे शायद उसके लिए कुछ करेंगे।
-