-
अमीर आदमी और लाज़रयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
“एक अमीर आदमी था जो बैंजनी और रेशमी कपड़े पहनता था और बड़े ठाट-बाट से रहता और हर दिन ऐश करता था। मगर लाज़र नाम का एक भिखारी था जिसका शरीर फोड़ों से भरा हुआ था। उसे अमीर आदमी के फाटक के पास छोड़ दिया जाता था और वह उसकी मेज़ से गिरनेवाले टुकड़े खाने के लिए तरसता था। यहाँ तक कि कुत्ते आकर उसके फोड़े चाटते थे।”—लूका 16:19-21.
-
-
अमीर आदमी और लाज़रयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
ये घमंडी और अमीर धर्म गुरु आम लोगों से घिन करते हैं और उन्हें अमहारेट कहते हैं जिसका मतलब है ज़मीन के लोग। वे सोचते हैं कि आम लोग कानून के बारे में कुछ नहीं जानते और इस लायक भी नहीं हैं कि उन्हें कानून सिखाया जाए। (यूहन्ना 7:49) तो उनकी हालत मिसाल में बताए गए उस भिखारी की तरह है जिसका नाम लाज़र है। वह ‘अमीर आदमी की मेज़ से गिरनेवाले टुकड़ों के लिए भी तरसता है।’ धर्म गुरुओं की नज़र में आम लोग लाज़र की तरह हैं जिसका शरीर फोड़ों से भरा हुआ है। वे आम लोगों को नीची नज़रों से देखते हैं मानो परमेश्वर भी उनसे खुश नहीं है।
-